मध्‍यप्रदेश

MP: हिंदू महासभा के जिला महामंत्री और उनके भाई नहर में बहे, 8 घंटे बाद मिले शव

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में हिंदू महासभा नेता (Hindu Mahasabha Leader) और उसके भाई की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना होली के दिन करीब दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है, जब ये दोनों डूब गए थे. जानकारी के मुताबिक हिंदू महासभा ग्वालियर के जिला महामंत्री मोहन बघेल (District General Secretary Mohan Baghel) अपने बड़े भाई बाबू सिंह बघेल (Babu Singh Baghel) और बाइक चालक पंचम सिंह बघेल के साथ जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ है.

बता दें कि बाइक चालक पंचम सिंह को गोताखोरों ने घायल अवस्था में नहर के बाहर पाया था. जबकि आज एसडीआरएफ दल ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर से मोहन और बाबू सिंह को बाहर निकाला है. दोनों के शव नहर की तलहटी में मिले हैं. दोनों शवों को जौरा हॉस्पिटल में लाया जा रहा है.जहां दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बता दें कि घायल पंचम सिंह ने जैसे-तैसे तैर के नहर से बाहर आए औऱ फिर इस घटना की सूचना परिजनों को दी थी. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया. सुबह गोताखोरों ने 8 घंटे का लंबा ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद दोनों भाईयों के शव बाहर निकले.


वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदू महासभा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया कि संगठन जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल अपने बड़े भाई के साथ ग्वालियर से मुरैना के लिए निकले थे. उन्हें सबलगंढ पहुंचकर शादी में पहुंचना था. जब वो जौरा पहुंचे और उत्तमपुरा के पास नहर के किनारे से जा रहे थे. नहर में बारिश की वजह से तेज बहाव में पानी छोड़ा गया था. वहीं नहर के साइड से कीचड़ होने के कारण पगडंडी फिसलन भरी हुई थी. संभवत: तभी ये हादसा हुआ है.

Share:

Next Post

रामचंद्र पौडेल बने नेपाल के राष्ट्रपति

Thu Mar 9 , 2023
नई दिल्ली। नेपाल राष्ट्र (Nepal nation) को अपना नया राष्ट्रपति (new president) मिल गया है। गुरुवार शाम आए नतीजों में नेपाल कांग्रेस पार्टी (Nepal Congress Party) के कैंडिडेट रामचंद्र पौडेल (Ramchandra Paudel) ने जीत हासिल की है। उन्हें 33,802 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र नेम्बवांग (Subhash Chandra Nembwang) को महज 15,518 वोट हासिल […]