img-fluid

MP : ग्वालियर में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई फॉर्च्यूनर, पांच युवकों की मौके पर मौत

November 17, 2025

ग्वालियर. ग्वालियर (Gwalior)  झांसी हाइवे (Jhansi Highway) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा (tragic road accident) हो गया, जिसमें फॉर्च्यूनर (Fortuner) कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा ग्वालियर के मालवा कॉलेज के सामने उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी (sand-laden) ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor-trolley) में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे सभी युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


जानकारी के मुताबिक, फॉर्च्यूनर गाड़ी ग्वालियर की ओर आ रही थी. हाइवे पर रेत से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे जा रही थी. अचानक फॉर्च्यूनर ट्रॉली में पीछे से टकरा गई. ट्रॉली भारी होने के कारण ज्यादा आगे नहीं खिसकी, लेकिन पूरी गति से आ रही कार पल भर में चकनाचूर हो गई. हादसे की आवाज आसपास तक सुनाई दी, जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की. कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वाहन बुरी तरह दब चुका था. सभी पांच युवकों की मौत टक्कर के कुछ ही देर बाद हो गई थी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस दौरान जाम हटवाया, जिससे ट्रैफिक शुरू हुआ. फिलहाल पुलिस दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच कर रही है.

Share:

  • Bangladesh: शेख हसीना पर आज आने वाले कोर्ट के फैसले से पहले बांग्लादेश में हाई अलर्ट, हिंसा करने वालों को गोली मारने के आदेश

    Mon Nov 17 , 2025
    कोलकाता. बांग्लादेश (Bangladesh) में राजनीतिक तनाव चरम पर है. अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) के बहुप्रतीक्षित फैसले से ठीक एक दिन पहले शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग (Awami League) ने आज देशव्यापी ‘पूर्ण बंद’ का आह्वान किया है. आवामी लीग पर यूनुस सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved