देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हर कदम तैयार

– गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने किया 30वीं राष्ट्रीय वुशू चैम्पियनशिप का शुभारंभ

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने सोमवार को भोपाल के भौरी स्थित पुलिस अकादमी में 30वीं राष्ट्रीय वुशू चैम्पियनशीन (30th National Wushu Championship) का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि ओलिम्पिक में कांस्य पदक विजेता टीम के खिलाड़ी विवेक सागर को मध्यप्रदेश पुलिस में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पद-स्थापना दी गई। साथ ही एक करोड़ रुपये की राशि और मकान भी दिया गया है। ओलिम्पिक में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली महिला हॉकी टीम की प्रत्येक खिलाड़ी सदस्य को 31-31 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने राष्ट्रीय वुशू चैम्पियनशिप के ध्वज का आरोहण कर विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। मध्यप्रदेश वुशू टीम के सदस्यों द्वारा मार्शल आर्ट की इस कला का प्रदर्शन किया गया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने चैम्पियनशिप सम्मिलित राज्यों की और खेल संस्थानों की टीमों को शुभकामनाएँ दी।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारे लिये बेहद प्रसन्नता की बात है कि चैम्पियनशिप के लिये पुलिस अकादमी भौरी का चयन किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि चैम्पियनशिप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिये बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किये जाएंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के स्वस्थ तन और मन के लिये उन्हें खेलों से जोड़ना जरूरी हो गया है। वुशू में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निखारने के लिये और भी आवश्यक प्रबंध किये जाएंगे।

भोपाल में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने पर विचार करेंगे
राष्ट्रीय वुशू संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बाजवा ने कहा कि मध्यप्रदेश में आयोजित चैम्पियनशिप में शामिल 1200 से अधिक खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों के लिये बेहतरीन प्रबंध किये है। आगामी 10 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के प्रबंधों से वे सचमुच प्रसन्न है। बाजवा ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि शीघ्र ही भोपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का भी आयोजन हो।

शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश वुशू संघ के अध्यक्ष एनके त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी, मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी के निदेशक विनीत कपूर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 17 नये मामले, 13 स्वस्थ हुए

Tue Dec 7 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 17 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 […]