बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 17 नये मामले, 13 स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 17 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 258 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से लगातार 11वें दिन कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 54,471 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 17 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.02 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,93,258 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 08, इंदौर के 06, जबलपुर के 02 तथा छिंदवाड़ा का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 11 दिन से मृतकों की संख्या 10,528 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 2,22,03,630 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,258 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,593 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 13 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 137 है।

इधर, प्रदेश में 06 दिसम्बर को शाम छह बजे तक 5 लाख 21 हजार, 359 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 9 करोड़ 06 लाख 71 हजार 753 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः सैनिक स्कूल देश के लिए प्राणों की आहुति देने वालों की पौधशालाः राज्यपाल

Tue Dec 7 , 2021
– शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर राज्यपाल ने सैनिक स्कूल को प्रदान किया वायुसेना से प्राप्त विमान रीवा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने सोमवार को सैनिक स्कूल (Sainik School) रीवा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सैनिक स्कूल पहुंचकर सर्वप्रथम शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके वीरों को नमन किया। इसके बाद […]