img-fluid

MP : गुना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराकर 50 फीट हवा में उछली कार, वेटनरी डॉक्टर सहित 3 की मौत

November 21, 2025

गुना.  गुना (Guna) जिले के बजरंगगढ़ में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा (road accident) हो गया . सड़क हादसे में 3 संविदा कर्मचारियों (contract employees) की मौत हो गई. संविदा कर्मी पशु चिकित्सालय (veterinary clinic)  के कर्मचारी थे जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल था.

बताया जा रहा है कि सभी लोग एक कार (UP 75 AY 3966) में सवार होकर आरोन से गुना की तरफ आ रहे थे , इसी बीच बजरंगगढ़ थाना इलाके के भिलेरा गांव के पास एक ट्रक (MP 09 HJ 8380) सामने से आ गया . रात लगभग 2 बजे के करीब घना कोहरा होने के कारण कार चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया . कार और ट्रक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए . टक्कर के बाद कार 50 फीट तक हवा में उछल गई. कार को वेटनरी डॉक्टर नमो नारायण ड्राइव कर रहा था.


हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो घायलों को भोपाल रेफर किया गया है. जिस ट्रक से हादसा हुआ, उसमें केमिकल भरा हुआ था. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया.

मृतकों की पहचान डॉक्टर नमो नारायण निवासी श्योपुर,आकाश जाटव निवासी मेहगांव जिला भिंड और मनीष निवासी बीनागंज जिला गुना के रूप में हुई है. जबकि घायलों में सूरज जाटव , अजय ,पारस ,योगेश शामिल हैं.

सड़क हादसे में घायल संविदा कर्मचारी ने बताया कि वे आरोन से गुना जा रहे थे उसी वक्त सामने से ट्रक आ गया और भीषण एक्सीडेंट हो गया.

हादसे की खबर मिलते ही बजरंगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए. डायल 112 की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया . मृतक लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक में डॉक्टर नमो नारायण श्योपुर का निवासी था, आकाश भिंड का और मनीष बीनागंज का.

CSP गुना प्रियंका मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे में तीन संविदा कर्मियों की मौत के बाद पुलिस ने मृतकों के शव को PM के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share:

  • कभी खाने के भी नहीं थे पैसे, आज 3 बंगले के मालिक हैं ये एक्‍टर, जाने कैसे बदली इस सुपरस्टार की लाइफ

    Fri Nov 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । आज हम आपको एक ऐसे एक्टर (Actor) के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने कई टीवी शोज (TV Shows) और फिल्मों (films) में काम किया है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर के पास खाने तक के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन फिर एक शो ने उनकी लाइफ बदल दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved