मध्‍यप्रदेश

MP: शिवराज सरकार ने कि मुफ्त COVID -19 टीकाकरण की घोषणा


भोपाल
।शिवराज
सरकार (Shivraj Government) ने बुधवार को घोषणा की कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 1 मई से राज्य में कोविद -19 वैक्सीन (Vaccine) मुफ़्त दी जाएगी।

मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये घोषणा की गयी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभीलोगों के लिए टीकाकरण (Vaccination) को खोलकर राहत दी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, “भारत सरकार का विस्तृत दिशानिर्देश बाद में जारी किया जाएगा, लेकिन फ़िलहाल 18 वर्ष से अधिक आयुके लोगों को मध्य प्रदेश में मुफ्त में टीका लगाया जाएगा।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोविद -19 पर अंकुश लगाना है, तो इसके संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना होगा और इसके लिए लोगोंको घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की जरूरत है।

साथ ही उन्होंने लोगों से ये भी आग्रह किया कि वे अपने इलाकों में 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू (सार्वजनिक कर्फ्यू) लगा दें ताकिट्रांसमिशन की ये चेन टूट जाए।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 19 अप्रैल को, केंद्र ने घोषणा की थी कि 18 साल से ऊपर के सभी लोग 1 मई से कोविद -19 टीकाकरण के लिए पात्र होंगे।

Share:

Next Post

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का स्वास्थ बिगड़ा

Wed Apr 21 , 2021
इंदौर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का आज शाम स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। महाजन के नजदीकी लोगों का कहना है कि उन्हें बुखार था। इस कारण उन्हें अस्पताल लाए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों महाजन के परिवार में उनकी […]