img-fluid

MP: घर को चोरी से बचाने के लिए बदमाश से भिड़ा मासूम, अपराधी ने 25 बार चाकू गोदा

March 16, 2024

छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) से इंसानियत को शर्मसार (shameful to humanity) कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शातिर बदमाश (vicious scoundrel) ने 12 साल के बच्चे (12 year old kids) पर चाकू (Knife) से ताबड़तोड़ हमला किया. फिर वहां से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बदमाश को चोरी करने से रोकने की कोशिश की थी.

घटना सिविल लाइन थानाक्षेत्र के अनगढ़ टोरिया इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, 12 साल के समर की मां का कुछ समय पहले निधन हो गया था. जिसके बाद से वो टोरिया इलाके में अपनी बहन के साथ बुआ के घर में रह रहा था. शुक्रवार को उसकी बहन स्कूल गई हुई थी. जबकि, बुआ सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी. तभी इलाके का एक नशेड़ी बदमाश अरबाज उनके घर में घुस आया. वह यहां चोरी करना चाहता था.


लेकिन समर ने इसका विरोध किया. जिसके चलते अरबाज को गुस्सा आ गया. उसने चाकू से समर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. कुल 25 वार अरबाज ने किए. इस कारण समर के शरीर से खून बहने लगा. वह तड़पने लगा. लेकिन अरबाज को बच्चे पर बिल्कुल भी तरस नहीं आया और वह उसे मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. थोड़ी देर बाद समर की बुआ का किराएदार कोचिंग क्लास से वापस घर लौटा तो उसने मासूम को इस हालत में देख लिया. उसने तुरंत पुलिस के डायल 100 में फोन किया. लेकिन पुलिस मौके पर पर नहीं पहुंची.

जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से समर को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, समर की हालत बेहद नाजुक है. उसके गले, सीने और पेट में धारधार चाकू के गहरे निशान हैं. उसके फेफड़े फट चुके हैं. बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसलिए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

उधर, घटना की जानकारी जब एसपी अमित सांघी को लगी तो वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को आरोपी अरबाज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने को कहा. आरोपी की फिलहाल फरार है. उसकी तलाश जारी है.

Share:

  • 350 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म के सेट से लीक हुई राम चरण की तस्वीरें

    Sat Mar 16 , 2024
    मुंबई: राम चरण के फैंस लंबे समय से उन्हें पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. साल 2022 में वो RRR में दिखे थे, जो ब्लॉकबस्टर रही थी. उसी साल वो ‘आचार्या’ नाम की एक फिल्म में भी दिखे थे. वहीं इन दिनों वो एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved