img-fluid

मुकेश अंबानी की कंपनी निवेशकों को देगी बड़ा तोहफा, अब छठवें बार जारी करेगी बोनस शेयर

August 30, 2024

नई दिल्‍ली । मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अपने निवेशकों (Investors) को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को कहा है कि कंपनी का बोर्ड 5 सितंबर को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू (bonus share) करने पर विचार करेगा। अगर बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मिलती है तो यह छठवां मौका होगा, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देगी। पिछले 4 दशक में कंपनी 5 बार बोनस शेयर दे चुकी है।

5 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर दे चुकी है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बात Ace इक्विटी डेटा के हवाले से कही गई है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने अपना पिछला बोनस शेयर साल 2017 में दिया था। वहीं, कंपनी ने पहला बोनस शेयर साल 1980 में अनाउंस किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1980 में 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए। कंपनी ने साल 1983 में 6:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर 6 बोनस शेयर इश्यू किए।


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साल 1997, 2009 और 2017 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड्स भी दिए हैं। पिछले 10 साल में कंपनी ने टोटल 16 डिविडेंड दिए हैं। ईटी की रिपोर्ट में यह बात ट्रेंडलाइन डेटा के हवाले से कही गई है।

5 साल में कंपनी के शेयरों में 166% से ज्यादा का उछाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में पिछले 5 साल में 166 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2019 को 1141.37 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अगस्त 2024 को 3040.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3217.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2221.05 रुपये है।

Share:

यूक्रेन को बड़ा झटका, रूसी मिसाइल हमले के दौरान एफ-16 फाइटर जेट हुआ क्रैश, टॉप पायलट की मौत

Fri Aug 30 , 2024
कीवः रूस (Russia) के एक बड़े हमले को विफल करते हुए यूक्रेन (Ukraine) का F-16 लड़ाकू विमान (fighter jet) दुर्घटनाग्रस्त (crashes) हो गया। इसमें एक टॉप यूक्रेनी पॉयलट (pilot) की मौत हो गई। यूक्रेन की सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। फेसबुक पर पोस्ट किए एक सैन्य बयान में कहा गया है कि लड़ाकू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved