बड़ी खबर

मुस्लिम महिलाएं अपने शौहर को तलाक केवल फैमिली कोर्ट में ही दे सकती हैं – मद्रास हाईकोर्ट


चेन्नई । मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने एक अहम फैसले में (In An Important Decision) कहा कि मुस्लिम महिलाएं (Muslim Women) अपने शौहर (Their Husbands) को तलाक (Divorce) केवल फैमिली कोर्ट में ही दे सकती हैं (Can be Given Only in the Family Court) । शरीयत कौंसिल या फिर समुदाय के लोगों के सामने वो ऐसा नहीं कर सकतीं।


मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत महिलाओं को खुला के जरिये अपनी शादी को खत्म करने का अधिकार है, लेकिन वो अपने शौहर को तलाक केवल फैमिली कोर्ट में जाकर ही दे सकती हैं। शरीयत कौंसिल या फिर समुदाय के लोगों के सामने वो ऐसा नहीं कर सकतीं। मद्रास हाईकोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को खुला के तहत मिले अधिकार का इस्तेमाल कोर्ट में जाकर ही करना होगा । मुस्लिम महिलाओं को ये अधिकार मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) एप्लीकेशन एक्ट 1937 के तहत मिला है।

मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस सी सारावानन ने सईदा बेगम को शरीयत कौंसिल की तरफ से जारी तलाक के सर्टिफिकेट को निरस्त करते हुए कहा कि ये अमान्य है। कौंसिल ने खुला के तहत ये प्रमाण पत्र सईदा बेगम को जारी किया था। महिला के पति मोहम्मद रफीक ने हाईकोर्ट से दरखास्त की थी कि उसकी पत्नी को कौंसिल की तरफ से दिया गया प्रमाण पत्र कानूनन सही नहीं है। अदालत ने रफीक की याचिका पर ये फैसला सुनाया।

रफीक की दलील थी कि फतवा या फिर खुला जैसी चीजों की कोई कानूनी वैधता नहीं है। उसका कहना था कि ऐसे फरमान किसी शख्स पर नहीं थोपे जा सकते। दूसरी तरफ शरीयत कौंसिल ने केरल हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे दस्तावेज जारी करने का अधिकार है। जस्टिस सी सारावानन ने कहा कि केरल हाईकोर्ट ने केवल खुला को वैध ठहराया था। लेकिन हाईकोर्ट ने ये नहीं कहा था कि निजी संस्था या शख्स खुला के जरिये किसी महिला के तलाक को मंजूरी दे सकते हैं। उनका कहना था कि इस तरह की प्रक्रिया कानून सही नहीं मानी जा सकती।

जस्टिस सी सारावानन ने दंपति को आदेश दिया कि वो अपने पारिवारिक विवाद के निपटारे के लिए तमिलनाडु लीगल सर्विस अथॉरिटी या फिर फैमिली कोर्ट में जाकर दरखास्त दे सकते हैं। हाईकोर्ट का कहना था कि तलाक और पारिवारिक विवाद जैसे मसलों के निपटारे के लिए कानून में कई प्रावधान किए गए हैं। भारत को हर नागरिक को इनकी अनुपालना करनी जरूरी है। निजी संस्थाओं की ऐसे मामले में कानूनी वैधता नहीं है।

Share:

Next Post

मोरबी ब्रिज हादसे के मुख्य आरोपी ओरेवा के एमडी जयसुख पटेल ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में किया सरेंडर

Tue Jan 31 , 2023
मोरबी (गुजरात) । ओरेवा के एमडी (Oreva MD) और मोरबी ब्रिज हादसे के मुख्य आरोपी (Main Accused of Morbi Bridge Accident) जयसुख पटेल (Jaysukh Patel) ने मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में (In the Court of Judicial Magistrate) आत्मसमर्पण कर दिया (Surrendered) । बुधवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन […]