देश

सूचना एवं प्रसार निदेशालय के उप निदेशक नलिन चौहान लापता

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की सूचना एवं प्रसार निदेशालय के उप निदेशक नलिन चौहान गुरुवार की सुबह से अपने घर से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हैं। सिविल लाइंस स्थित राजपुर रोड, लुडलो कैसल के पास सरकारी आवास में रहने वाले नलिन कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। उसके बाद 23 नवंबर को परिवार वालों ने उन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ दिन वह आईसीयू में भी रहे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें प्लाज्मा दिया गया था। उसके बाद उनकी तबियत ठीक हो गयी।
परिवार वालों के अनुसार पांच दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह घर आ गये थे। डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी। मधुमेह की बीमारी की वजह से वह तनाव में थे। नलिन के परिवार में पत्नी, 13 साल का बेटा और 15 साल की बेटी के अलावा माता-पिता हैं। पांच दिसंबर को घर आने के बाद परिवार वालों ने सरकारी आवास के पास ही खाली फ्लैट में उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम कर दिया था। उनकी पत्नी लगातार उनके खाने, दवाई, कपड़े और अन्य सामान का ख्याल रख रही थीं।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सुबह नलिन बिना किसी को बताये घर से निकल गये। उनकी पत्नी जब कमरे में पहुंची तो वह नहीं मिले। उसके बाद उनकी पत्नी ने चौकीदार से नलिन के बारे में पूछा। चौकीदार ने बताया साहब दो मिनट में आने की बात कहकर बाहर गये हैं। उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। उनका मोबाइल घर पर ही है।
शाम तक परिचितों के घरों में तलाश करने के बाद परिवार वालों ने सिविल लाइंस थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत की। गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दिल्ली के तमाम अस्पतालों से जानकारी हासिल की है लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। मोबाइल नहीं होने की वजह से पुलिस को तकनीकी जांच में दिक्कत आ रही है। हालांकि पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच में वह तीसहजारी अदालत के रास्ते की ओर जाते दिखे हैं। पुलिस आगे की फुटेज की जांच में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि उनके घर से एक डायरी मिली है, जिसमें उन्होंने परेशान होकर कहीं जाने की बात कही है। साथ ही तलाश नहीं करने की बात कही है। जांच में यह बात भी सामने आयी है कि उनके बैंक खाते से पैसे निकाले गये हैं। उधर परिवार वाले सोशल मीडिया के जरिए लोगों से नलिन की जानकारी मुहैया करने की अपील कर रहे हैं। 
Share:

Next Post

शतरंज में भारत के पहले ग्रैंड मास्टर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद पर बायोपिक बनने जा रही

Fri Dec 11 , 2020
पिछले कुछ सालों में भारत में खेल और मशहूर खिलाड़ियों पर फिल्में बनने का चलन बढ़ा है. मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, सचिन तेंदलुकर और एमएस धोनी जैसे देश के सबस बड़े खिलाड़ियों के जीवन और करियर पर फिल्में बन चुकी हैं और उन्हें खूब पसंद भी किया गया है. वहीं हॉकी, मुक्केबाजी और क्रिकेट पर […]