विदेश

NATO  ने कहा-रूस की धमकियों के बाद भी गठबंधन परमाणु अस्त्र चेतावनी के स्तर को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं

वॉशिंगटन । नाटो प्रमुख (NATO chief) ने कहा है कि रूस की धमकियों (Russia’s Threats) के बावजूद गठबंधन को अपनी परमाणु अस्त्र चेतावनी (Nuclear Weapons Warnings) के स्तर को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं दिखती। गठबंधन के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Secretary General Jens Stoltenberg)  ने यह बात कही है। वे मध्य पोलैंड के लस्क में एक एअर बेस पर मिले जहाँ नाटो (NATO) के पोलैंड और अमेरिकी (Poland-US) लड़ाकू जेट विमान मौजूद हैं।


नाटो के परमाणु बलों की चेतावनी

सूत्रों के मुताबिक, स्टोल्टेनबर्ग ने कहा, हम हमेशा वही करेंगे जो हमारे सहयोगियों की रक्षा और बचाव के लिए आवश्यक है, लेकिन हमें नहीं लगता कि नाटो के परणुमा बलों के चेतावनी स्तर को बदलने की कोई आवश्यकता है।क्रेमलिन ने परमाणु युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है।

परमाणु बल हाई अलर्ट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सप्ताहांत के आदेश के बाद उसके भूमि, वायु और समुद्री परमाणु बल हाई अलर्ट पर हैं। नाटो के पास स्वयं कोई परमाणु अस्त्र नहीं है, लेकिन इसके तीन सदस्यों-अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के पास परमाणु अस्त्रों का भंडार है।

Share:

Next Post

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने रोमानिया जाएगा वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर

Wed Mar 2 , 2022
नई दिल्‍ली । भारत (India) ने यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वायुसेना (Air Force) को लगा दिया है। ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत वायुसेना का मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर (Aircraft C-17 Globemaster) आज रोमानिया के लिए रवाना होगा। विमान एयर फोर्स के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]