देश राजनीति

MSP को लेकर नवजोत सिद्धू ने अमरिंदर और अपनी ही पार्टी की सरकार पर साधा निशाना


चंडीगढ़। पंजाब सरकार केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में एक विधेयक पेश करने की योजना बना रही थी, वहीं दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुद्दे को लेकर अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया। कांग्रेस नेता सिद्धू ने कांग्रेस सरकार की फसल खरीद मॉडल की आलोचना की। यह दूसरी बार है जब सिद्धू ने अपनी ही पार्टी पर इस मुद्दे को लेकर हमला किया।

नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। अकसर अपने बयानों के जरिए अमरिंदर की सरकार को आड़े हाथों लेने वाले सिद्धू ने राज्य सरकार के फसल खरीद मॉडल की आलोचा की है।

कृषि बिलों पर अमरिंदर के खिलाफ यह बोले सिद्धू
सोमवार को सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो के जरिए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास फसलों के खरीद का मॉडल ही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘आज, पंजाब में गेहूं और चावल के अलावा किसी अन्य फसल की सरकारी खरीद का मॉडल नहीं है। न ही हमारे पास (पंजाब सरकार) भंडारण क्षमता और विपणन क्षमता है। आज, केंद्रीय गोदाम खाली हैं। वह इस साल हमारे चावल खरीदेंगे फिर उसके बाद क्या होगा? हमारी तैयारी का समय सिर्फ एक-तीन साल है।’

आपको बता दें कि सिद्धू ने इसस पहले 4 अक्टूबर को भी कांग्रेस शासित अपनी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कृषि बिलों के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अमरिंदर सिंह के साथ सामने ही उनकी आलोचना की थी।

सिद्धू ने मंच पर कहा था, ‘अगर हिमाचल प्रदेश सेब खरीद सकता है तो हम फसलों की खरीद क्यों नहीं कर सकते? हम उन्हें एमएसपी क्यों नहीं दे सकते?’ उन्होंने कृषि बिलों के खिलाफ केंद्र पर निशाना साधते हुए अमरिंदर सरकार को निशाने पर लिया तो पार्टी की मुसीबत और बढ़ गई। अब एक बार फिर से सिद्धू ने पंजाब सरकार को इसी मुद्दे पर घेरा है।

Share:

Next Post

अजीत जोगी पर लिखी आत्मकथा ‘‘सपनो का सौदागर’’ रेणु जोगी ने मरवाही विधानसभा के ग्रामीणों को बांटा 

Tue Oct 20 , 2020
रायपुर/पेण्ड्रा। कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी ने सोमवार को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सिवनी एवं निमधा साप्ताहिक बाजार पहुंचकर अपने पति स्व. अजीत जोगी पर लिखी आत्मकथा ‘‘सपनो का सौदागर’’ की पुस्तकें दुर्गा मां के चरणों में अर्पित किया और वहां उपस्थित ग्रामीणों को सप्रेम भेंट किया।   इस अवसर पर रेणु जोगी ने कहा […]