खेल बड़ी खबर

नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए, भारत को बड़ा झटका, जानें वजह


नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है. जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल के मजबूत दावेदार नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं. वो फिट नहीं हैं. उन्हें हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल के दौरान चोट लग गई थी. आईओए के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने नीरज के कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने की पुष्टि की है.

आईओए के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में चोटिल होने के कारण वह फिट नहीं हैं. उन्होंने हमें इस बारे में हमें सूचित कर दिया है.”


नीरज को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल के दौरान चोट लग गई थी. वो इवेंट के दौरान जांघ पर पट्टी बांधे नजर भी आए थे. इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन इंजरी का पता लगा था. उन्हें तीन हफ्ते आराम की सलाह दी गई है. खुद नीरज ने भी फाइनल के बाद कहा था कि मुझे चौथे थ्रो के बाद थोड़ा दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद मैंने बैंडेज बांधकर अगला थ्रो किया. फिलहाल, तो इवेंट से लौटा ही हूं, इसलिए ज्यादा तकलीफ पता नहीं चल चल रही है. जांच के बाद ही पता लगेगा यह चोट कितनी गंभीर है.

नीरज चोपड़ा ने 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीता था. तब वो इस इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने थे. ऐसे में इस बार उनकी गैरमौजूदगी में भारत के लिए गोल्ड जीतने की राह आसान नहीं होगी. अब विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंचने वाले रोहित यादव से हैं.

Share:

Next Post

न्यूड फोटोशूट से बढ़ी रणवीर सिंह की मुश्किलें, मुंबई में शिकायत दर्ज

Tue Jul 26 , 2022
मुंबई: न्यूड फोटोशूट मामले में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. एक मैग्जीन के लिए किए गए फोटोशूट को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में एक दिन पहले मामला दर्ज करवाया था. रणवीर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 (अश्लील या कामुक सामग्री […]