व्‍यापार

न कोविड न मंदी, इस बैंक के खौफ से अमेरिका में डूबे 53 लाख करोड़ रुपये, जानें कैसे

नई दिल्ली: पहले कोविड का कहर, फिर मंदी का डर, अब इस बैंक का खौफ. जिसकी वजह से अकेले अमेरिका में ही 53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए. ये बैंक कोई और नहीं ब​ल्कि अमेरिका का सेंट्रल बैंक यूएस फेड रिजर्व (US Fed Reserve) है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि दिसंबर में होने वाली पॉलिसी मीटिंग में फेड (Fed Policy Meet) फिर से ब्याज दरों की बढ़ोतरी में आक्रामक रुख अपना सकता है.

इसका मतलब है कि फिर से ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हो सकती है. वास्तव में इस बात की संभावना अमेरिकी सर्विस सेक्टर की ओर से लगाया गया है. जिसकी वजह से अमेरिकी बाजारों (US Share Market) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. विदेशी ​मीडिया ​रिपोर्ट के अनुसार निवेशकों के बाजारों से 645 अरब डॉलर यानी 53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए.

अमेरिकी बाजारों में ब्लडबाथ
फेड मीटिंग में संभावित ब्याज दरों की बढ़ोतरी का खौफ अमेरिका के बाजारों में साफ दिखाई दिया. डाउ जोंस सोमवार को 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 33,947.10 अंकों पर बंद हुआ. नैस्डैक 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 11,239.94 अंकों पर बंद हुआ. एसएंडपी इंडेक्स 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 3,998.84 अंकों पर बंद हुआ. अगर दूसरे विदेशी बाजारों की बात करें तो हेंगसेंग 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 19,441.18 अंकों पर है. कोस्पी 1.08 फीसदी गिरावट के साथ 2,393.16 पर कारोबार कर रहा है. लंदन के एफटीएसई में भी गिरावट देखने को मिल रही है.


निवेशकों के डूबे 53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा
वॉचर डॉट गुरु के ट्वीट के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजारों से 645 अरब डॉलर से ज्यादा डूब गए हैं. अगर इसे भारतीय रुपये में देखें तो 53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान निवेशकों को हुआ है. जोकि स्वीडन, नॉर्वे और बेल्जियम की जीडीपी से भी ज्यादा है. वहीं एलन मस्क को इस गिरावट से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 8 बिलियन डॉलर से ज्यादा देखने को मिला है. वास्तव में इस गिरावट वजह से टेस्ला के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

हाई से करीब 1,000 अंक गिरा भारतीय बाजार
वहीं दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. एक दिसंबर को बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 63583.07 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था, जो 62,626.36 अंकों पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि इस दौरान सेंसेक्स में करीब एक हजार अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वैसे आज सेंसेक्स 208.24 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. टाटा स्टील, इंफोससि, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.

Share:

Next Post

फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की तैयारी कर रही है झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद

Tue Dec 6 , 2022
रांची । झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) फर्जी शिक्षकों की सेवा (Service of Fake Teachers) समाप्त करने (To End) और उनके खिलाफ एफआईआर कराने (File an FIR against Them) की तैयारी कर रही है (Is Preparing) । झारखंड के सरकारी स्कूलों में सैकड़ों पारा शिक्षक (सहायक शिक्षक) फर्जी प्रमाण पत्रों पर पिछले […]