इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में बैठकर नेपाली ने विदेशियों को ठगा

  • एडवाइजरी कंपनी के नाम पर इंवेस्ट कराया…मालिक को लगाया चूना

इंदौर। आमतौर पर एडवाइजरी कंपनी (advisory company) के मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायतें आती है कि उसने इंवेस्टरों को ठग लिया, लेकिन एक एडवाइजरी कंपनी के मालिक को नेपाली एम्प्लाय (Nepali employees) ने ठग लिया और भाग गया। उसके चक्कर में दो युवतियां उलझ गईं। कंपनी में टीम लीडर बताया जा रहा है नेपाली, उसने विदेशी इंवेस्टरों (foreign investors) से रुपया इंवेस्ट कराया और खुद के खाते में डलवाकर कंपनी को चूना लगा दिया।


भंवरकुआं थाने के एएसआई अशोक शर्मा (ASI Ashok Sharma of Bhanwarkuan police station) ने बताया कि अंकित खत्री निवासी अशोक नगर (Ankit Khatri resident of Ashok Nagar) की शिकायत पर काठमांडू (नेपाल) के ईमानुअल शाही पिता भरत बहादुर शादी सहित चांदनी पाठेजा निवासी खातीवाला टैंक (Chandni Patheja resident Khatiwala Tank) और आयुषी तोतला निवासी सराय नहारपुर (Ayushi Totla resident of Sarai Naharpur) (रतलाम) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि अंकित की एडवाइजरी कंपनी है, जिसमें ईमानुअल सहित दोनों युवतियां लोगों को रुपए इंवेस्ट करने का ऑफर देने के लिए फोन लगाते हैं। नेपाली ने कुछ विदेशियों से भी संपर्क किया और रुपया इंवेस्ट कराने का झांसा देते हुए रुपए कंपनी के खाते में नहीं जमा कराकर सीधे अपने खाते में जमा करा लिए। बाद में उसकी चोरी पकड़ी गई तो वह भाग गया। दोनों युवतियां भी नेपाली के साथ काम करती हैं। ठगी में युवतियों की भूमिका की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तो उन्हें भी नेपाली के साथ आरोपी बनाया गया है।

Share:

Next Post

जेल में बना परीक्षा केंद्र 27 कैदी दे रहे परीक्षा

Sun Feb 20 , 2022
हत्या के 12 आरोपी, अन्य जघन्य अपराधों में थे शामिल इंदौर। संभाग की सबसे बड़ी सेंट्रल जेल (Central Jail) में लंबे समय से बंद 27 खूंखार कैदी इन दिनों 10वीं-12वीं की परीक्षा दे रहे हैं। कुछ ऐसे बंदी हैं, जो उच्च शिक्षा (Higher education) प्राप्त करना चाहते हैं। जेल के अंदर रहकर उनमें आत्मबोध ज्यादा […]