• img-fluid

    महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी सांसदों को घेरने के लिए नेट्टा डी सुजा ने कांग्रेस अध्यक्षों को सर्कुलर जारी किया

  • April 13, 2022


    नई दिल्ली । मंहगाई में मुद्दे पर (On the Issue of Inflation) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) से सवाल करने के बाद महिला कांग्रेस की अध्यक्ष (President of Mahila Congress) नेट्टा डी सुजा (Netta D Souza) ने पार्टी नेताओं (Party Leaders) और सभी प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष (To All State Mahila Congress Presidents) को सर्कुलर जारी किया (Issues Circular) ।


    महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नेट्टा डी सुजा ने बुधवार को सभी प्रदेश अध्यक्ष को देशभर में बीजेपी के 301 सांसदों को घेरने और सवाल पूछने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी महिला कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि महंगाई के मसले पर अपने-अपने प्रदेश में अपने जिले में बीजेपी सांसदों का घेराव कर उनसे सवाल करें।

    दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नेट्टा डी सुजा ने फ्लाइट में उनसे सवाल किये थे। दोनों के बीच पहले कुछ बातचीत विमान के भीतर हुई और फिर कुछ बातचीत गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उतरते हुए। इसी तर्ज पर नेट्टा डी सुजा ने देशभर में महिला कार्यकर्ताओं को बीजेपी सांसदों से सवाल करने को कहा है। हालांकि महंगाई के मसले पर कांग्रेस पार्टी पहले ही देशभर में राजस्थान और जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रही है।

    उल्लेखनीय है कि डी सुजा ने अपने बनाये वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था, ”जब उनसे बढ़ती महंगाई के बारे में पूछा तो उन्होंने वैक्सीन, राशन और यहां तक की गरीबों को दोषी ठहरा दिया।” वहीं नेट्टा डी सुजा ने इस मसले पर मीडिया से बातचीत में कहा, महिला और बाल विकास मंत्री ने महंगाई बढ़ने के कारण को मुफ़्त में कोविड वैक्सीन से जोड़ा। जबकि भारत में मु़फ्त में वैक्सीन कोई पहली बार नहीं लगी है। आजादी के बाद से कई बड़ी बीमारियों को लेकर मुफ़्त में ही वैक्सीन दी गई है।

    उन्होंने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तब स्मृति ईरानी एलपीजी की कीमत बढ़ने पर खाली गैस सिलिंडर के साथ विरोध-प्रदर्शन करती थीं। बढ़ती महंगाई पर स्मृति इरानी का जवाब पूरी तरह से अतार्किक था।उन्होंने कहा कि 2011 में यही स्मृति इरानी खाली सिलिंडर लेकर विरोध प्रदर्शन करती थीं। स्मृति इरानी एलपीजी की कीमत 415 से 435 रुपए करने पर विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं, लेकिन अब प्रति सिलिंडर एक हजार रुपए से ज्यादा कीमत हो गई है लेकिन वह इसे सही ठहरा रहीं हैं।

    Share:

    Comedian Bharti Singh ने बताया बेटे का निकनेम

    Wed Apr 13 , 2022
    कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे (dear son) को जन्म दिया है। भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) अपने पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। दोनों उसकी देखभाल में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बेटे को लेकर दोनों की जिंदगी में आए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved