विदेश

दुनियाभर में 19 फीसदी घटे नए कोरोना संक्रमित, दो साल बाद अमेरिकी कंपनियों का कामकाज पटरी पर


नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से फिलहाल राहत मिलने की खबर है। कई देशों में कोरोना संक्रमित घट गए हैं। इसके चलते वहां की सरकारों ने कोविड पाबंदियां हटा दी हैं। अमेरिका में दो साल बाद कंपनियों का कामकाज सामान्य हो रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक पिछले सप्ताह विश्व स्तर पर कोरोना संक्रमितों के नए केस 19 फीसदी घटे हैं, वहीं मौतों की संख्या स्थिर है। मंगलवार को जारी साप्ताहिक कोरोना रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने यह बात कही है।


संगठन ने कहा कि बीते सप्ताह विश्व में 1.60 करोड़ नए संक्रमित मिले जबकि इसी दौरान 75 हजार मौतें हुईं। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन के मुकाबले कोरोना के अन्य सभी वैरिएंट के संक्रमित तेजी से घट रहे हैं। इनमें अल्फा, बीटा, डेल्टा वैरिएंट शामिल हैं।

उधर, अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वे कोविड-19 महामारी के अगले चरण से निपटने की तैयारियां कर रहे हैं, क्योंकि ओमिक्रॉन से संबंधित केस घट रहे हैं। मास्क पहनने और टेस्टिंग क्षमता को लेकर नई गाइडलाइंस तैयार की जा रही हैं।

Share:

Next Post

पत्नी की सुंदरता बनी पति के लिए जी का जंजाल, जानिए कारण

Thu Feb 17 , 2022
भोपाल। कहते हैं कि औरत की सुन्‍दरता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी होती है और हर किसी औरत या पुरुष में चाह होती है कि उसे सुंदर पति या पत्नी मिले यह आज से, बल्कि अनांदी काल से यह रिश्‍ता चला आ रहा है, लेकिन कभी ऐसा होता है कि सन्‍दुरता भी जी का जंजाल […]