विदेश

Corona से जंग के बीच America में नया संकट, Hantavirus का शिकार हुई महिला

वॉशिंगटन। कोरोना (Coronavirus) महामारी से जंग के बीच अमेरिका (America) एक और वायरस की आहट से सहम गया है। अमेरिका के मिशिगन में सोमवार को हंता वायरस (Hantavirus) का पहला मामला रिपोर्ट किया गया है। यहां एक महिला में हंता के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना के बीच आए इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि अगर हंता अन्य लोगों में फैला तो विभाग को एक-साथ दो मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

ऐसे Infected हुई महिला
स्थानीय मीडिया ‘एनबीसी शिकागो’ की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। महिला एक खाली पड़े घर की सफाई कर रही थी, जो करीब दो साल से बंद था। उसी दौरान वो वहां चूहों के संपर्क में आई, जिसके बाद से उसकी तबीयत खराब होती गई। बता दें कि हंता वायरस (Hantavirus) चूहों से फैलता है और उनके संपर्क में आने वाले मनुष्य भी वायरस की चपेट में आ जाते हैं।


China में भी दी थी दस्तक
वैसे, ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेरिका में हंता का मामला सामने आया है। यहां साल 1993 से हंता वायरस के ऊपर रिसर्च चल रही है। कई बार कुछ वयस्क लोग इसकी चपेट में भी आए हैं, लेकिन कोरोना काल में यह पहला मामला है और इसी वजह से प्रशासन के हाथपांव फूल गए हैं। गौरतलब है कि चीन (China) में भी कोरोना का असर कम होने के बाद हंता वायरस फैलने लगा था। इससे एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी।

क्या हैं Hantavirus के लक्षण?
हंता वायरस को लेकर अब तक हुए शोध के मुताबिक, ये वायरस इंसानों से इंसानों में नहीं फैलता है। ये चूहे या गिलहरी के संपर्क में आने से ही किसी को होता है। हंता वायरस के कारण मृत्यु दर करीब 40 फीसदी तक है, जो निश्चित तौर पर डराने वाला आंकड़ा है। हंता के लक्षण कुछ हद तक कोरोना जैसे ही हैं। किसी बीमार चूहे के संपर्क में आने पर व्यक्ति में बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द, सिर दर्द जैसे लक्षण सामने आने लगते हैं। इसके अलावा उल्टी होना है या जी मचलाना भी इसके लक्षण हैं। साथ हीम ज्यादा गंभीर हालात होने पर सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

Share:

Next Post

ऐसे प्रयास करें कि तीसरी लहर का प्रदेश में प्रभाव ही न हो

Wed Jun 9 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब समाप्ति की ओर है। प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरण 500 से नीचे आए हैं और 50 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (weekly positivity rate)  2% से नीचे आ गई है। संक्रमण की दृष्टि से देश […]