• img-fluid

    अब राजदूतों को नोटिस जारी करेंगी बांग्लादेश की नई सरकार, वापस देश लौटने का आदेश

  • August 16, 2024

    ढाका । बांग्लादेश में तख्तापलट(Coup in Bangladesh) के बाद अब अलग-अलग देशों में नियुक्त राजदूतों(Ambassadors to other countries) को भी बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बांग्लादेश(Bangladesh) में मोहम्मद यूनुस(mohammed yunus) की अंतरिम सरकार (interim government)ने कम से कम 6 देशों में नियुक्त राजदूतों को वापस लौटने का आदेश दे दिया है। इन राजदूतों की नियुक्ति शेख हसीना की सरकार में हुई थी। जानकारी के मुताबिक अमेरिका, रूस, सऊदी अरब, जापाना, जर्मनी, यूएई और मालदीव में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नियुक्त किए गए राजदूतों को वापस बुलाया गया है।

    वॉशिंगटन में मोहम्मद इमरान, मॉस्को में कामरुल हसन, रियाध में जावेद पटवारी, तोक्यो में शहाबुद्दीन अहमद, बर्लिन में मुशर्रफ हुसैन भुइयान, अबू धाबी में अबू जफर और माले में रीयर ऐडमिरल एसएम अबुल कलाम आजाद की नियुक्ति की गई थी। इन सभी को अंतरिम सरकार ने वापस आने का आदेश दिया है। ऐंबेसडर कामरुल अहसान को 5 जनवरी 2020 को मॉस्को में नियुक्त किया गया था। वहीं डॉ. मोहम्मद जावेद पटवारी को सऊदी अरब में अगस्त 2020 में नियुक्त किया गया था।


    मुशर्रफ हुसैन की नियुक्ति जर्मनी में 2 अक्टूबर 2020 को की गई थी। उन्हें चेक रिपब्लिक, कोसोवो और इंटरनेशनल ट्राइब्यूनल फॉर लॉ ऑफ सी का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया था। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के तीरफ से इन सबको नोटिस भेज दिया गया है। इके अलावा वॉशिंगटन में नियुक्त प्रथम सचिव वहीदुज्जमान नूर और काउंसलर आरिफा रहमान रूमा को भी वापस बुलाया गाय है।

    ओटावा में काउंसल अपर्णा रानी पाल और काउंसल मोबाशविरा फरजान मिथिला को भी वापस लौटने का नोटिस दिया गया है। बता दें कि बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था। उससे पहले हिंसक आंदोलन के चलते शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और वह भारत आ गई थीं। फिलहाल शेख हसीना भारत में ही हैं। वहीं मोहम्मद यूनुस की अगुआई में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार काम कर रही है।

    Share:

    विकसित भारत और UCC पर खुलकर बोले PM मोदी, विपक्ष पर कसा जोरदार तंज

    Fri Aug 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)15 अगस्त को जब लाल किले(Red Fort) के प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे तब उन्होंने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर काफी जोरदार तरीके से बोले। उनके इस भाषण के बाद देश में इस विषय पर गंभीर चर्चा छिड़ गई है। पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved