भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नए मतदाताओं को फोन पर मिलेगी वोटर आईडी

भोपाल। प्रदेश में आगामी महीनों में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनावों में निर्वाचन आयोग नए मतदाताओं के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके तहत इस साल वोटर लिस्ट में जुड़े नए मतदाताओं को उनके मोबाइल फोन पर वोटर आईडी मिलेगी। वे इस आईडी के जरिए वोट भी डाल सकेंगे या फिर एमपी ऑनलाइन से इसकी हार्ड कॉपी का प्रिंट ले सकेंगे। बता दें कि प्रदेश की मतदाता सूची में 18 साल की उम्र के करीब 8 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। इनमें से सिर्फ 80 से 85 हजार वोटर्स ने ही फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया है। इसलिए मोबाइल पर वोटर आईडी की सुविधा इन 85 हजार वोटर्स को ही मिलेगी। जिस नंबर पर परिवार के एक से ज्यादा व्यक्तियों के नाम जुड़े हैं, उन्हें यह सुविधा नहीं मिलेगी। प्रदेश के शेष 5.31 करोड़ मतदाताओं को 28 फरवरी के बाद यह सुविधा दी जाएगी। निकाय चुनावों में 3.50 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

ऐसे निकलवा सकेंगे अपना इपिक कार्ड
चुनाव आयोग में एडिशनल कमिश्नर अरुण तोमर के अनुसार नए वोटर को पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। बगैर ओटीपी नंबर के उनका इपिक कार्ड नहीं खुलेगा। ओटीपी डालने पर 85 हजार मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकेंगे।

Share:

Next Post

टिकट पाने कांग्रेस-भाजपा में लगी दावेदारों की होड़

Mon Feb 1 , 2021
नगरीय निकाय चुनाव का तेज हुआ घमासान भोपाल। मप्र में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव की तारीखें तय होना बाकी है, लेकिन राज्य के चुनाव आयुक्त के संकेतों के बाद राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों के चयन समेत अन्य तैयारियां को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस से महापौर-अध्यक्ष-पार्षद के टिकट हांसिल […]