खेल

न्यूजीलैंड ने तीसरे T-20 में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, 2-1 से जीती श्रृंखला

क्वीन्सटाउन (Queenstown)। न्यूजीलैंड (new zealand) ने तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय (third T20 International) में श्रीलंका (Sri Lanka) को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 (3-match series 2-1) से अपने नाम कर ली। पहले दो मैचों के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबर थी, जिसके बाद क्वीन्सटाउन में खेले गए निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवर में जीत हासिल की।

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। श्रीलंका ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 182 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।


श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने 48 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 73 रन बनाए। मेंडिस के अलावा कुसल परेरा ने 33, पाथुम निशंका ने 25, धनंजय डीसिल्वा ने 20 और दासुन शनाका ने 15 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए बेन लिस्टर ने 2 और एडम मिल्ने व ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए।

जवाब में न्यूजीलैंड ने 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के लिए टिम सेफर्ट ने 88 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। सेफर्ट ने 48 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 3 छक्के लगाए। सेफर्ट के अलावा टॉम लैथम ने 31, डेरिल मिचेल ने 15, चॉड बाउस ने 17 व मार्क चैपमेन ने 16 रन बनाए। टिम सेफर्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों पुरस्कारों से नवाजा गया। श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा ने 3, प्रमोद मधुसुदन और महेश तीक्षणा ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL 2023: सीएसके की लगातार दूसरी जीत, मुम्बई को 7 विकेट से हराया

Sun Apr 9 , 2023
मुम्बई (Mumbai)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings- CSK) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) को 7 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत (second win in a row) दर्ज की है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते […]