मनोरंजन

आलिया-रणबीर को शादी पर NGO ने दिया तोहफा, कपल के नाम पर रखा घोड़ों का नाम


मुंबई: पावर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी और उनकी सादगी लोगों को हैरान कर रही हैं. शादी पर कोई दिखावा न करके उन्होंने केवल परिवार और करीबी दोस्तों के साथ इस शादी को बेहद निजी बनाया और शादी के बाद फैंस के साथ तस्वीरों को साझा कर उन्हें भी निराश नहीं किया.

रणबीर और आलिया दोनों को जानवरों से काफी लगाव है, इसलिए फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि इसी कारण उन्होंने बारात समारोह के लिए घोड़े का उपयोग नहीं किया. इसी को ध्यान में रखते हुए एक एनिमल वेलफेयर एनजीओ एनिमल राहत (NGO Animal Rahat) ने रणबीर और आलिया को शादी का अजब-गजब तोहफा (Alia Bhatt Ranbir Kapoor wedding gift) दिया है.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के जानवरों के इस लगाव के बारे में जानने के बाद एक एनिमल वेलफेयर एनजीओ ‘एनिमल राहत’ (NGO Animal Rahat) ने 2 अलग-अलग घोड़ों का नाम ‘रणबीर और आलिया’ रखा है. एनजीओ के इस प्यारे से कदम का दुल्हन की बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने स्वागत किया है.


मुंबई से दोनों को किया रेस्क्यू
एनिमल वेल्फेयर एनजीओ ने घोड़े का नाम रणबीर और घोड़ी का नाम आलिया रखा है. दोनों घोड़ों के रंग सफेद है. बताया जा रहा है कि दोनों घोड़ों को अलग-अलग जगह से रेस्क्यू किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने घोड़ी बेहद बुरे हाल में मिली थी, उसे कई शादियों में इस्तेमाल किए जा चुका था. उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे. वहीं, घोड़े को गेटवे ऑफ इंडिया से रेस्कयू किया गया था और उसके चारों पैरों में सूजन थी. फिलहाल दोनों घोड़े अब एनिमल राहत सैंचुरी में रह रहे हैं, जहां उनकी ध्यान रखा जा रहा है.

पूजा भट्ट ने किया रिएक्ट
आलिया की बहन पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया और रणबीर को मिले इस तोहफे की जानकारी दी और कहा कि यह बहुत ही गजब का है.

सोशल मीडिया पर छाई हैं शादी की तस्वीरें
आपको बता दें कि 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंधे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. नीतू कपूर, सोनी राजदान, रिद्धिमा कपूर साहनी और परिवार के कई अन्य सदस्यों ने शादी की अनदेखी तस्वीरें साझा कर रही हैं.

Share:

Next Post

हरभजन सिंह किसानों की बेटियों की शिक्षा पर खर्च करेंगे अपना वेतन

Sat Apr 16 , 2022
चंडीगढ़: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा है कि वह अपना वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए खर्च करेंगे. हरभजन ने एक ट्वीट में लिखा, ‘राज्यसभा सदस्य के रूप में मैं अपना वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा और […]