बड़ी खबर

एंटीलिया केस में NIA को मिली मर्सिडीज, PPE किट वाले शख्स का भी खुलासा


मुंबई । एंटीलिया मामले (Antilia case) की जांच में जुटी एनआईए (NIA ) टीम ने एक ब्लैक मर्सिडीज कार (Black mercedes car) बरामद की है. जिसे एक अहम सबूत माना जा रहा है. ब्लैक मर्सिडीज कार (Black mercedes car) की तलाशी में ही स्कॉर्पियो की मूल नंबर प्लेट (Scorpio original number plate) भी हाथ लगी है. इस संदिग्ध कार से कई और नंबर प्लेट भी मिली हैं. साथ ही 5 लाख 75000 रुपये और पेट्रोल और डीजल भी बरामद किया गया है. काली कार मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) के ऑफिस के पास एक पार्किंग में खड़ी थी.

जानकारी के मुताबिक एक जगह बाहर सचिन वाज़े ढीले कुर्ते में दिखते हैं, जो पीपीई किट की तरह दिखता है. कार में रखे ईंधन से वह कुर्ता जल गया था. जानकारी के मुताबिक एपीआई सचिन वाज़े वो कार चलाता था. जिसका नंबर एमएच 9095 है. यह ब्लैक मर्सिडीज कार मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस के पास एक कार पार्किंग से बरामद की गई है. मर्सिडीज कार का मालिक धुले शहर में रहता है. मर्सिडीज कार के मलिक ने कुछ दिन पहले ही ये कार किसी और को बचने का दावा किया है.



इस संबंध में मुंबई में एनआईए ब्रांच के प्रमुख आईजी अनिल शुक्ला ने बताया कि एक मर्सिडीज एनआईए ने बरामद की है. अभी तक ये मालूम नहीं है कि कौन इसका मालिक था, तो इस कार का इस्तेमाल सचिन वाज़े ने किया था. इस कार से 5 लाख से अधिक की नकदी, कपड़े और पैसे की गिनती करने वाली मशीन भी बरामद हुई है. हमने जिलेटिन स्टिक से लदी स्कॉर्पियो कार की असली नंबर प्लेट को बरामद कर लिया है, जो उस मर्सिडीज कार में मिली है. यह कार किसकी है, अब इसकी जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो के साथ पहुंची इनोवा कार का पता भी चल गया था. जिसमें स्कॉर्पियो का ड्राइवर बैठकर मौके से फरार हो गया था. मुंबई के मुलुंड टोल नाके पर इनोवा में दो लोगों को देखा गया था. बाद में पता चला था कि वो इनोवा कार मुंबई क्राइम ब्रांच की थी. जांच पड़ताल में ही इस बात का खुलासा हुआ था कि वो इनोवा कार मुंबई पुलिस की अपराध शाखा (CIU) यूनिट की है. एंटीलिया केस में फिलहाल मुंबई पुलिस के एक और अफसर रियाज काजी से भी पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दो कारों का इस्तेमाल किया गया था. स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की छड़ रखी गई थीं. एक दूसरी कार इनोवा थी जो स्कॉर्पियो के पीछे-पीछे चल रही थी. मुंबई के चेंबूर इलाके में इनोवा और स्कॉर्पियो कार एक साथ मिलीं और फिर दोनों एंटीलिया की तरफ कारमाइकल रोड की तरफ बढ़ गईं थी.

Share:

Next Post

किशोर की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने की सिफारिश

Wed Mar 17 , 2021
नई दिल्‍ली । संसदीय समिति (Parliamentary committee) ने सरकार (Government) से पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने की सिफारिश की है। समिति ने कहा कि किशोर यौन अपराधी ज्यादा गंभीर और जघन्य अपराधों कर सकते हैं, अगर उन्हें बिना कार्रवाई के छोड़ दिया जाए। कांग्रेस सांसद […]