मनोरंजन

निया शर्मा ने जीता ‘खतरों के खिलाडी -मेड इन इण्डिया’ का खिताब, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

टीवी की नागिन के नाम से मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री निया शर्मा ने ‘खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ का खिताब जीत लिया है। निया ने शो में सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी अपने नाम की है। यह ट्रॉफी जीतने के बाद निया ने इसका जश्न मानाने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है। निया ने तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें से एक तस्वीर में वह जीत की ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में वह फिल्म निर्माता एवं शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ नजर आ रही है। जबकि तीसरे तस्वीर में वह इस शो के सभी कंटेस्टेंट के साथ दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते हुए निया ने लिखा-‘खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया जीत गई। कलर्स टीवी, मुझे यह अवसर देने के लिए आपका बहुत शुक्रियां, रोहित शेट्टी आप बॉस हैं…!’
सोशल मीडिया पर निया की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।वहीं फैंस इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं।  शो के फाइनल राउंड में निया शर्मा के साथ अली गोनी, करण वाही, जैस्मिन भसीन और भारती सिंह भी थे। शो में निया काफी खतरनाक स्टंट किये थे,जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था।ऐसा पहली बार हुआ था कि शो को इंडिया में फिल्माया गया था। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने अपनी टीम के साथ इस शो को मुंबई की फिल्म सिटी में ही फिल्माया था। ऐसे में इसका नाम खतरों के खिलाड़ी मेड इ इंडिया रखा गया। निया के शो जीतने से उनके फैंस काफी खुश है।
Share:

Next Post

नगर निगम परिषद का सम्‍मेलन हो सकता है 3 सितंबर को !

Mon Aug 31 , 2020
उज्जैन। नगर निगम का वर्तमान बोर्ड 3 सितंबर तक कार्यरत रहेगा। 4 सितंबर से प्रशासक काल प्रारंभ हो जाएगा। इस बीच पार्षदों में उहापोह की स्थिति है कि बिदाई समारोह कब होगा? वहीं सत्ताधारी भाजपा पार्षदों का कहना है कि 3 सितंबर को निगम का सम्‍मेलन बुला लिया जाए और कुछ रह गए प्रस्तावों को […]