• img-fluid

    देश के शीर्ष 10 में रहने लायक UP की कोई City नहीं, जानें ऐसा है यहां का हाल

  • March 05, 2021


    लखनऊ । देश के 111 शहरों की सूची (List of 111 cities) में शीर्ष दस में रहने के लिहाज से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक भी शहर नहीं है। हालांकि, दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की शीर्ष 50 की रैकिंग में लखनऊ (Lucknow) 26 पर, वाराणसी (Varanasi () 27 पर, कानपुर (Kanpur)28 पर, गाजियाबाद (Ghaziabad ) 30 पर , प्रयागराज (Prayagraj) 32 पर , आगरा (Agra) 35 पर, मेरठ (Meerut) 36 पर, बरेली (Bareilly) 47 पायेदान पर रहने लायक माना गया है।

    वहीं, 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में झांसी 34वें, मुरादाबाद 38वें, रायबरेली 40वें, सहारनपुर 44वें, अलीगढ़ 58वें और रामपुर 59वें स्थान पर रहे। वहीं, रहने लायक सर्वोत्तम शहर बंगलूरू और शिमला माने गए हैं। इस लिहाज से दिल्ली 13वें और लुधियाना 14वें स्थान पर हैं।


    केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (EOLI), 2020 और नगर पालिका प्रदर्शन सूचकांक (MPI), 2020 की अंतिम रैंकिंग जारी की।

    उल्‍लेखनीय है कि बीते साल स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत 111 शहरों के सर्वे में से 49 शहर 10 लाख से अधिक आबादी वाले हैं, जबकि 62 शहर 10 लाख से कम कम आबादी वाले हैं। इससे पहले 2018 में शहरों की रैंकिंग की गई थी। इन शहरों में किए गए सर्वे के लिए चार संकेतकों के आधार पर परखा गया। इसमें जीवन की गुणवत्ता, आर्थिक क्षमता, विकास की स्थिरता और नागरिकों की समझ को आधार बनाया गया है। इस तरह के सर्वे में 111 शहरों के 32.2 लाख लोगों की राय जानी गई।

    बतादें कि 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले रहने लायक 49 शहरों में बंगलूरू के बाद पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई है। वहीं, चंडीगढ़ 29वें, फरीदाबाद 40वें, अमृतसर 45वें स्थान पर रहे। सबसे अंतिम स्थान (49) पर श्रीनगर रहा। वहीं, 10 लाख से कम आबादी वाले रहने योग्य 62 शहरों में शिमला के बाद भुवनेश्वर, सिलवासा, काकीनाडा, सलेम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरुग्राम (8), देवनगिरि और तिरुचिरापल्ली हैं। अन्य शहरों में जम्मू 27वें, देहरादून 29वें, जालंधर 32वें और धर्मशाला 37वें पर रहे। मुजफ्फरपुर सबसे निचले पायदान (62) पर रहा।

    10 लाख से ज्यादा आबादी वाली नगर पालिका: सबसे बेहतरीन इंदौर
    10 लाख से ज्यादा आबादी वाली 51 नगर पालिकाओं का प्रदर्शन सूचकांक के आधार पर इंदौर (Indore) देश में नंबर वन शहर है। इसके बाद सूरत, भोपाल, पिंपरी चिंचवाड़, पुणे, अहमदाबाद, रायपुर, ग्रेटर मुंबई, विशाखापट्टनम और वडोदरा आते हैं। अन्य में वाराणसी (13वें) बरेली (14वें), गाजियाबाद (20), चंडीगढ़ (23), आगरा (24), दक्षिण दिल्ली (28), मेरठ (29), लखनऊ (33), कानपुर (36), प्रयागराज (37), अमृतसर (38), फरीदाबाद (40), पूर्वी दिल्ली (42), लुधियाना (44), उत्तरी दिल्ली (48) और श्रीनगर (49) रहे।

    इसी तरह से 10 लाख से कम आबादी के 60 शहरी निकायों में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद शीर्ष पर है। टॉप-10 में दिल्ली के बाद तिरुपति, गांधीनगर, करनाल (4), सलेम, तिरुपुर, बिलासपुर, उदयपुर, झांसी (9वें) और तिरुनेलवेली नगर पालिका रही। अन्य में सहारनपुर (22), शिमला (24), अलीगढ़ (29), मुरादाबाद (31), रायबरेली (38), जालंधर (39), रामपुर (44), देहरादून (47) और जम्मू (52) नगर पालिका का स्थान रहा।

    Share:

    Film कंपनियों ने की 350 करोड़ की टैक्स चोरी, IT को मिले सबूत

    Fri Mar 5 , 2021
    मुंबई। देश की आर्थिक नगरी मुंबई में पिछले दो दिनों से लगातार आयकर विभाग (Income tax department) की छापेमारी में चल रही है। जिसमें करीब 675 करोड़ रुपये के कर चोरी (Tax Evasion) के आयकर विभाग (Income tax department) को सुबूत मिले हैं। फिल्म निर्माता (Film Maker) के यहां और पांच करोड़ रुपये की अनियमितता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved