मनोरंजन

200 करोड़ के ठगी मामले में नोरा फतेही से चली लंबी पूछताछ, आरोपी ने गिफ्ट की थी महंगी कार

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों को जमानत दिलाने के नाम पर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मामले में शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही (Actress Nora Fatehi) से पूछताछ की।

ईओडब्ल्यू की संयुक्त पुलिस आयुक्त छात्रा शर्मा के कार्यालय में फिल्म अभिनेत्री से करीब 7 घंटे पूछताछ की गई और 50 से ज्यादा सवाल पूछे। ईओडब्ल्यू ने अन्य फिल्म अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज (Actress Jacqueline Fernandez) को पूछताछ के लिए 12 सितंबर को ईओडब्ल्यू कार्यालय बुलाया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है।



गौरतलब है कि 200 करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar accused of cheating) ने अभिनेता नोरा फतेही, जैक्लिन फर्नांडीज व लीना मारिया पाल पर करोड़ रुपये खर्च किए। आरोपी ने उनको करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए। इस मामले में दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने सबसे पहले मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉड्रिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जैक्लिन व नोरा समेत अन्य से पूछताछ के बाद आरोपपत्र दायर किया। दिल्ली पुलिस लीना को आरोपी बना चुकी है।

ऐसे में दिल्ली पुलिस अब नोरा फतेही व जैक्लिन से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री नोरा दोपहर करीब 12 बजे ईओडब्ल्यू के कार्यालय पहुंची। शुक्रवार शाम सात बजे तक उनसे पूछताछ की गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा के नेतृत्व में छह से ज्यादा पुलिस अधिकारियों की टीम ने अभिनेत्री से 50 से ज्यादा सवाल पूछे।

वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार नोरा ने सुकेश से बातचीत और मुलाकात की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने सुकेश से सिर्फ एक कार गिफ्ट में ली थी। इसके अलावा कुछ नहीं लिया। सुकेश ने उसे एक कार्यक्रम में जाने के लिए महंगी कार दी थी। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में नोरा फतेही की ज्यादा भूमिका सामने नहीं आ रही है।

Share:

Next Post

मुस्लिम समुदाय ने पेश की भाईचारे की मिसाल, कश्मीरी पंडित महिला की अर्थी को दिया कंधा

Sat Sep 3 , 2022
श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) के परगोची गांव में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। उन्होंने बुजुर्ग पंडित महिला (elderly pundit lady) का अंतिम संस्कार (Funeral) किया और अर्थी को कंधा दिया। चुन्नी लाल कन्ना की पत्नी 75 वर्षीय चुन्नी […]