देश

मुस्लिम समुदाय ने पेश की भाईचारे की मिसाल, कश्मीरी पंडित महिला की अर्थी को दिया कंधा

श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) के परगोची गांव में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। उन्होंने बुजुर्ग पंडित महिला (elderly pundit lady) का अंतिम संस्कार (Funeral) किया और अर्थी को कंधा दिया।

चुन्नी लाल कन्ना की पत्नी 75 वर्षीय चुन्नी देवी का लंबी बीमारी के बाद वीरवार की रात को निधन हो गया। निधन की सूचना पर इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए।


मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर शोक संतप्त परिवार के साथ रहे और अंतिम संस्कार के लिए सुबह लकड़ी की व्यवस्था भी की। यही नहीं अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट ले गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि हिंदू हमारे भाई हैं।

उनके सुख दुख में शामिल होना हमारा धर्म है। हम पिछले कई साल से साथ रहते आए हैं। आपसी भाईचारे में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Share:

Next Post

रूस ने परमाणु संयंत्र की भौतिक अखंडता का कई बार किया उल्लंघन : यूएन निरीक्षक

Sat Sep 3 , 2022
जपोरिझिया । संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी (Rafael Grossi) ने कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) में रूसी कब्जे वाले जपोरिझिया परमाणु संयंत्र (Zaporizhia Nuclear Plant) की भौतिक अखंडता का कई बार उल्लंघन किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे यहां के हालात से पहले से चिंतित रहे हैं। जबकि क्षेत्र में […]