विदेश

अब यूक्रेन की खैर नहीं! तैयार है पुतिन का नया प्लान, US की भी उड़ गई नींद

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच युद्ध को इस महीने एक साल होने वाले हैं. युद्ध में कभी पलड़ा रूस (Russia) की ओर झुकता है तो कभी यूक्रेन (Ukraine) की ओर. हालांकि शुरुआत से ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन पर और युद्ध में यूक्रेन की मदद कर रहे देशों पर हमलावर हैं. वहीं अमेरिका सहित पश्चिमी देश युद्ध में लगातार यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. इस बीच युद्ध के संबध में एक और नया खुलासा हुआ है.

स्काई न्यूज ने पश्चिमी खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया है कि यूक्रेन के साथ सीमा के करीब रूस लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को इकट्ठा कर रहा है. जिससे रूस की सेना अपने आक्रमण को ‘हवाई लड़ाई’ में बदलने की कोशिश कर रही है.

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने जोर देकर कहा कि अमेरिका को ‘बड़े पैमाने पर हवाई हमले’ के कोई आसन्न संकेत नहीं दिख रहे हैं, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर नाटो सहयोगियों के साथ एक बैठक में रूस की महत्वपूर्ण शेष वायु सेना के खतरे को उजागर किया है.

अमेरिका ने रूस-यूक्रेन सीमा के पास विमान के निर्माण का खुलासा करते हुए अन्य नाटो सदस्य देशों के साथ एक खुफिया रिपोर्ट साझा की है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन को वायु रक्षा संपत्ति और तोपखाने गोला-बारूद के तत्काल शिपमेंट की जरूरत है.


लॉयड ऑस्टिन द्वारा सहयोगियों को दी गई ब्रीफिंग पर अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वह बहुत स्पष्ट थे कि हमारे पास यू्क्रेन को मदद करने के लिए काफी कम समय है. उनकी कुछ विशिष्ट जरूरतें हैं जिन्हें हमें जल्द पूरा करना होगा.’

अधिकारी ने कहा, ‘रूसी सेना जमीन पर कम हो गई है. इसलिए यह सबसे बड़ा संकेत है कि वह इस लड़ाई को हवाई हमले में बदल देंगे. यूक्रेनियन को जीवित रहने के लिए अधिक से अधिक वायु रक्षा क्षमताएं और अधिक से अधिक गोला-बारूद की जरूरत है. जितना संभव हो यूक्रेन की मदद करने की जरूरत है.’

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सहयोगियों से अधिक सैन्य सहायता भेजने में तेजी लाने का आग्रह किया. क्योंकि रूस ने एक नए हमले के रूप में देश की पूर्वी सीमा पर बमबारी की है. ज़ेलेंस्की ने कहा है, ‘निर्णय तेज गति से हो तो बेहतर है. क्योंकि तेज गति लोगों की जान बचाती है. साथ ही तेज गति सुरक्षा वापस लाती है.’

Share:

Next Post

साइक्लोन के बाद NZ पर कुदरत का एक और कहर, बाढ़ के बीच अब आया जोरदार भूकंप

Wed Feb 15 , 2023
वेलिंगटन: साइक्लोन की मार झेल रहे न्यूजीलैंड में अब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र (European-Mediterranean Seismological Centre) ने बताया कि बुधवार शाम स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 38 मिनट पर न्यूजीलैंड में […]