भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Chambal में तेजी से बढ़ रही मगरमच्छों की संख्या, घडिय़ालों के लिए खतरा

  • एक साल में मगरमच्छ (Crocodile) 25 फीसदी बढ़े
  • एक साल में घडिय़ाल (Alligator) बढ़े 17 फीसदी

भोपाल। चंबल नदी (Chambal River) में एक बड़ा क्षेत्र घडिय़ालों के लिए संरक्षित किया गया है, लेकिन यहां घडिय़ालों से ज्यादा मगरमच्छ (Crocodile) हैं। ऐसे में यदि मगरमच्छों की वृद्धि दर इसी तरह बनी रही तो घडिय़ाल (Alligator) पलायन कर सकते हैं। सर्वे में खुलासा हुआ कि चंबल नदी (Chambal River) में जिस तेजी से मगरमच्छों की आबादी बढ़ रही है, वह घडिय़ालों से काफी ज्यादा है। विशेषज्ञों के मुताबिक मगरमच्छों की संख्या ज्यादा होने पर घडिय़ालों के जीवन पर संकट बढ़ेगा। इस साल भी मगरमच्छों की वृद्धि दर घडिय़ालों की तुलना में अधिक थी। फरवरी में हुए सर्वे में यहां 886 मगरमच्छ (Crocodile) मिले हैं, जबकि पिछले साल ये संख्या 740 थी। घडिय़ालों की संख्या 2176 थी। इसमें 17.05 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं मगरमच्छों की संख्या 24.78 फीसदी की दर से बढ़ी है।

चंबल नदी (Chambal River) घडिय़ालों के लिए सबसे बेहतर
सेवानिवृत्त रिसर्च ऑफिसर ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि चंबल नदी (Chambal River) घडिय़ालों के लिए सबसे बेहतर स्थान है। यहां मगरमच्छों की संख्या बढऩा अच्छे संकेत नहीं हैं। मगरमच्छ (Crocodile) घडिय़ालों के बच्चों को खा जाते हैं या खदेड़ देते हैं। यदि ऐसे ही मगरमच्छ (Crocodile) बढ़े तो ये यहां स्थायी हो जाएंगेे और घडिय़ालों के लिए खतरा बन जाएंगे।

10 साल में 200 फीसदी की रही मगरमच्छों की वृद्धि दर
चंबल अभयारण्य में होने वाले वार्षिक सर्वे के मुताबिक हर साल मगरमच्छों की संख्या में बढ़ोतरी घडिय़ालों की तुलना में अधिक है। बीते दस सालों में घडिय़ाल (Alligator) जहां दोगुना बढ़े हैं, तो मगरमच्छ (Crocodile) तीन गुना। दस साल के आंकड़ों के मुताबिक मगरमच्छों की वृद्धि दर 200 फीसदी रही, जबकि घडिय़ालों की वृद्धिर दर 140 फीसदी दर्ज हुई। वर्ष 2012 में यहां महज 295 मगरमच्छ (Crocodile) थे, जो अब बढ़कर 886 हो गए हैं।

देश का सबसे अच्छा घडिय़ाल (Alligator) संरक्षण क्षेत्र
श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले की सीमा में बह रही चंबल नदी (Chambal River) घडिय़ालों के लिए मुफीद नदी है। घडिय़ाल (Alligator) संरक्षण क्षेत्र के रूप में ये देश का सबसे अच्छा क्षेत्र है और देश में घडिय़ालों की कुल आबादी का 80 फीसदी हिस्सा चंबल में मिलता है। लेकिन मगरमच्छ (Crocodile) की लगातार बढ़ती आबादी से इस चंबल अभयारण क्षेत्र में घडिय़ालों के संरक्षण पर खतरा बन सकता है।

Share:

Next Post

इस शख्स के पास हैं ‘Super Antibody’, कोरोना हुआ पता भी नहीं चला

Mon Mar 15 , 2021
वॉशिंगटन। दुनियाभर के लोग जहां एंटीबॉडी (Antibody) के लिए कोरोना वैक्‍सीन (Corona vaccine) की तरफ नजर जमाए हुए हैं, वहीं अमेरिका (America) के वर्जीनिया (Virginia) में एक शख्‍स के पास पहले से ‘सुपर एंटीबॉडी’ है। जॉन हॉलिस नाम के इस शख्‍स के शरीर में मौजूद एंटीबॉडी कोरोना वायरस का खात्‍मा करने में पूरी तरह से […]