इंदौर न्यूज़ (Indore News) भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नर्सेस एसोसिएशन की हड़ताल जारी, आज भोपाल में अधिकारियों से मुलाकात, सुलह पर बन सकती है बात

इन्दौर। नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) की हड़ताल (Strike) लगातार छठे दिन भी जारी है। आज भोपाल (Bhopal) में चिकित्सा स्वास्थ्य आयुक्त  व स्वास्थ्य विभाग (Health Department) आयुक्त से मुलाकात होना है। यदि बातचीत सकारात्मक रहती है तो हड़ताल (Strike) समाप्ति की घोषणा हो सकती है। नर्सिंग स्टाफ (Nursii(ng Staff) लगातार प्रदर्शन कर रहा है।


शनिवार को मुख्यमंत्री  (Chief Minister) से मुलाकात के बाद भी एसोसिएशन ने हड़ताल (Strike) समाप्त नहीं की। अपनी 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी दिया। मुख्यमंत्री (Chief Minister ) ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री से बात करने को भी कहा, लेकिन फिर भी हड़ताल (Strike) समाप्त नहीं हुई। रविवार को भी नर्सिंग स्टाफ (Nursii(ng Staff) ने काम नहीं किया और एमवाय अस्पताल परिसर (MY Hospital) में बैठकर नारेबाजी की। एसो. के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि हमारा प्रतिनिधिमंडल भोपाल (Bhopal) जा रहा है और हमें आशा है कि बातचीत सकारात्मक रहेगी। हमारी मांगें आज की नहीं हैं, यह मांगें सालों की हैं। समान कार्य पर समान वेतन पूरे प्रदेश में क्यों नहीं दिया जा रहा है। स्टाफ नर्स का वेतन इन्दौर (Indore) में अलग है तो रीवा, भोपाल, ग्वालियर में अलग। पिछले एक माह में दूसरी बार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लगभग 450 नर्स हड़ताल (Strike) पर हैं।

नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की ड्यूटी लगाई
एमवाय अस्पताल (MY Hospital) सहित एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सभी अस्पतालों कैंसर, चाचा नेहरू, मेंटल, सुपर स्पेशलिटी, एमटीएच में नर्सिंग स्टाफ के काम नहीं करने से व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं। हालांकि प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को ड्यूटी पर लगाया गया है, जिससे व्यवस्थाएं सुधारने की कोशिश की जा रही है।


Share:

Next Post

Priyanka Chopra ने फिर किया कमाल, अब इंस्टाग्राम पर बनाया ये नया रिकॉर्ड

Mon Jul 5 , 2021
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में अपने जलवे बिखेर रही हैं और हर रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. दुनियाभर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम से अपनी पहचान बना चुकी हैं. हाल ही में हॉपर इंस्टाग्राम रिचलिस्ट 2021 के अनुसार प्रियंका चोपड़ा ने 27वां स्थान हासिल किया है. लिस्ट में जगह बनाने […]