मनोरंजन

Priyanka Chopra ने फिर किया कमाल, अब इंस्टाग्राम पर बनाया ये नया रिकॉर्ड

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में अपने जलवे बिखेर रही हैं और हर रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. दुनियाभर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम से अपनी पहचान बना चुकी हैं. हाल ही में हॉपर इंस्टाग्राम रिचलिस्ट 2021 के अनुसार प्रियंका चोपड़ा ने 27वां स्थान हासिल किया है.

लिस्ट में जगह बनाने वाली भारतीय मनोरंजन जगत से वह इकलौती स्टार हैं. अब उन्होंने एक और नया इतिहास रच दिया है. प्रियंका चोपड़ा ऐसी पहली भारतीय स्टार बन गई हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 65 मिलियन (Priyanka Chopra Instagram Followers) से अधिक लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा के 65.3 मिलियन यानी 6 करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं.


प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण जैसी हसीनाओं और सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों को पीछे छोड़ते हुए यह इतिहास रचा है. वही इसके बाद दूसरे नंबर पर श्रद्धा कपूर हैं, जिन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 63 मिलियन के करीब लोग फॉलो करते हैं. वहीं दीपिका पादुकोण को 57.5 मिलियन, आलिया भट्ट को 53.9 मिलियन, अक्षय कुमार को 51 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

मनोरंजन जगत में तो प्रियंका चोपड़ा सबसे आगे हैं. यानी कोई भी मनोरंजन जगत का कोई सितारा उनसे आगे नहीं है. लेकिन, इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उनसे कहीं आगे हैं. विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर 133 मिलियन यूजर फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम की रिचलिस्ट में भी विराट कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय हैं, जो प्रियंका चोपड़ा से अधिक कमाई करते हैं.

मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा के 65 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने एक पोस्ट के तीन करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. ये एक्ट्रेस द्वारा किये जाने वाले कॉमर्शियल पोस्ट हैं. यानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रियंका चोपड़ा कोई भी प्रमोशनल पोस्ट करने के लिए तीन करोड़ कमाती हैं. वहीं लिस्ट में विराट कोहली एक प्रमोशनल पोस्ट के 5 करोड़ रुपये कमाते हैं.

Share:

Next Post

आपके मोबाइल में भी Install हैं ये 8 Apps तो तुरंत हटा दें, फेसबुक यूजर्स का चुरा रहें पासवर्ड

Mon Jul 5 , 2021
एंड्रॉयड एप (android app) के साथ हमेशा सिक्योरिटी का खतरा बना रहता है। जब से थर्ड पार्टी लॉगिन की सुविधा मिली है तब से इसमें और इजाफा हुआ है। आमतौर पर हम बिना सोचे समझे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किसी एप में लॉगिन कर देते हैं, लेकिन यही एप डाटा चोरी भी करते हैं। […]