खेल

अक्टूबर तक पेशेवर फुटबॉल से दूर रहेंगे शकोड्रन मुस्तफी

लंदन। इंग्लैंड के पेशेवर फुटबॉल क्लब आर्सेनल के दिग्गज फुटबॉलर शकोड्रन मुस्तफी चोट के कारण अक्टूबर तक पेशेवर फुटबॉल से दूर हो गए हैं।

मुस्तफी को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ एफए कप के सेमीफाइनल मुकाबले में चोट लगी थी। आर्सेनल ने इस मैच में 2-0 से जीत हासिल की थी।

क्लब ने एक बयान में कहा, “18 जुलाई को एमिरेट्स एफए कप सेमीफाइनल के दौरान मुस्तफी को चोट लगी थी। चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद हैमस्ट्रिंग के चोट की पुष्टि हुई।नतीजतन, शनिवार को उनके दाहिने हैमस्ट्रिंग की एक छोटी सी छोटी सी सफल सर्जरी की गई।”

बयान में आगे कहा गया, “शकोड्रन अब अपनी चिकित्सा टीम की पुनर्वास के शुरुआती चरण में है। अक्टूबर में उनके पूर्ण प्रशिक्षण पर लौटने की उम्मीद है।”

क्लब ने कहा, “अब शकोड्रन एफए कप फाइनल के साथ-साथ 12 सितंबर से शुरू हो रहे 2020-21 प्रीमियर लीग सीज़न में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।” आर्सेनल 1 अगस्त को एफए कप फाइनल में चेल्सी से भिड़ेगा। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना से जनता बेहाल, राज्य सरकार कर रही मंत्रियों की गाड़ियों पर बेहिसाब खर्च :भाजपा

Thu Jul 30 , 2020
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी में जनता संकटों का सामना कर रही है। दूसरी तरफ राज्य सरकार मंत्रियों और अधिकारियों की गाड़ी पर बेहिसाब खर्च कर रही है। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये का आरोप है कि कोरोना संकट के समय राज्य सरकार ने सरकारी […]