img-fluid

ओडिशा में बाढ़ के कहर से बालासोर में 50 गांव डूबे, उफान पर सुवर्णरेखा नदी

June 22, 2025

बालासोर। ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले (Balasore District) में आई बाढ़ (Flood) से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। झारखंड के चांडिल डैम से अचानक छोड़े गए पानी के बाद बालासोर के चार ब्लॉकों बालियापाल, भोगराई, बस्ता और जलेश्वर में जलभराव हो गया है। अब तक 50 से ज्यादा गांव पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं और 50,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। शनिवार को बाढ़ के पानी में बहने से एक युवक लापता हो गया है, जिसकी तलाश के लिए रेस्क्यू की टीमें अभियान चला रही हैं।

सुवर्णरेखा नदी के जलस्तर में रविवार को थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे हालात में सुधार की उम्मीद की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, रविवार सुबह 10 बजे राजघाट पर नदी का जलस्तर 9.94 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 10.36 मीटर से थोड़ा नीचे है। हालांकि शनिवार को नदी का जलस्तर 11 मीटर से भी ऊपर पहुंच गया था, जिसने कई गांवों को पूरी तरह जलमग्न कर दिया। खेतों में पानी घुस गया है और सड़कों का संपर्क टूट चुका है।


राज्य सरकार ने राहत कार्यों के लिए दमकल विभाग की 5, ODRAF की 3 और NDRF की 1 टीम तैनात की है। नावों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। कई प्रभावित गांवों के लोग अब नदी के किनारे बने बांधों पर शरण लिए हुए हैं, जहां वे प्लास्टिक की शीट के नीचे अस्थायी रूप से रह रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं को सक्रिय करते हुए जिला प्रशासन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आशा कार्यकर्ताओं को ओआरएस और हायलीन टैबलेट वितरित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने जानकारी दी कि भोगराई और दहमुंडा पीएचसी क्षेत्र के 11 डूबे गांवों और घंटुआ-जमकुंडा क्षेत्रों के 17 गांवों में दवाओं और प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं की गई हैं।

Share:

  • अमेरिका की एयरस्ट्राइक में तबाह हो गए परमाणु ठिकाने, अब क्या करेगा ईरान? मुस्लिम देश के अगले कदम पर...

    Sun Jun 22 , 2025
    डेस्क: ईरान (Iran) ने पिछले कई सालों में अपने देश और पूरे क्षेत्र में ऐसी सैन्य ताकत (Military Strength) बनाई है, जो अमेरिका (America) को हमले से रोकने के लिए तैयार की गई थी, लेकिन अब जब अमेरिका खुद इजरायल (Israel) की लड़ाई में शामिल हो गया है तो ईरान के पास शायद अब इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved