img-fluid

अमेरिका की एयरस्ट्राइक में तबाह हो गए परमाणु ठिकाने, अब क्या करेगा ईरान? मुस्लिम देश के अगले कदम पर…

June 22, 2025

डेस्क: ईरान (Iran) ने पिछले कई सालों में अपने देश और पूरे क्षेत्र में ऐसी सैन्य ताकत (Military Strength) बनाई है, जो अमेरिका (America) को हमले से रोकने के लिए तैयार की गई थी, लेकिन अब जब अमेरिका खुद इजरायल (Israel) की लड़ाई में शामिल हो गया है तो ईरान के पास शायद अब इन हथियारों (Weapons) को रोककर रखने की कोई वजह नहीं बची है.

अमेरिका के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में में मौजूद अमेरिकी ठिकानों पर हमले शुरू हो सकते हैं या तेल आपूर्ति के रास्तों को बंद करने की कोशिश हो सकती है. ये भी हो सकता है कि ईरान बची-खुची परमाणु तकनीक से जल्दी से परमाणु हथियार बनाने की ओर बढ़ जाए.


अगर ईरान ने हमला जारी रखने का फैसला किया तो उसके पास अमेरिका और उसके साथी देशों के कई नजदीकी ठिकाने हैं, जिन्हें वो मिसाइल और ड्रोन से आसानी से निशाना बना सकता है. अमेरिका और इजरायल के पास भले ही ज्यादा ताकतवर हथियार हों, लेकिन हर बार तकनीक से जंग नहीं जीती जाती. ये बात इतिहास में कई बार देखी जा चुकी है.

अगर ईरान जंग जारी रखता है तो इस जंग से तेल का ट्रांसपोर्ट रुक सकता है और दुनिया भर में डर और तनाव फैल सकता है. अमेरिका के हजारों सैनिक अभी कुवैत, कतर, बहरीन और यूएई में तैनात हैं. ये सब ईरान के बहुत करीब हैं. अगर ईरान इन ठिकानों पर ड्रोन या मिसाइल से हमला करता है तो इन ठिकानों को जवाब देने में बहुत कम समय मिलेगा.

Share:

  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और शख्स की एंट्री, खोलेगा कई राज! सोनम के लिए किया था यह काम

    Sun Jun 22 , 2025
    डेस्क: इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में शिलांग पुलिस (Shillong Police) लगातार कार्रवाई कर नए खुलासे कर रही है. अब इस मर्डर केस में एक और आरोपी (One More Accused) की गिरफ्तारी हुई है. शिलांग पुलिस अशोकनगर में एक व्यक्ति की तलाश में पहुंची थी. अशोकनगर के शाढ़ोरा थाना इलाके के रहने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved