• img-fluid

    Odisha Train Accident: मलबा हटाने में जुटे 1000 मजदूर, 90 ट्रेनें रद्द, पटरियां बिछाने का काम भी शुरू

  • June 04, 2023

    बालासोर (Balasore)। ओडिशा (Odisha Train Accident) के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Coromandel Train Accident) में 288 लोगों की मौत (288 people died) और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद पटरियां दुरुस्त करने का काम जोरों पर चल रहा है। अब तक हावड़ा-चेन्नई रूट (Howrah-Chennai route) की 90 ट्रेनें रद्द (90 trains canceled) कर दी गई हैं वहीं 46 का रूट बदला गया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सोमवार (5 जून) तक ट्रैक दुरुस्त होने की उम्मीद है. वहीं, आज (4 जून) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ओडिशा जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे।

    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने शनिवार बालासोर ट्रेन दुर्घटना वाली जगह पर रात भर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया. इस दौरान बालासोर में रात भर एक हजार से ज्यादा मजदूर मलबे को हटाने का काम करते रहे. मलबा हटाने के काम में जुटे कर्मचारियों को रेल मंत्री ने दिशानिर्देश दिए. 7 पोलकेन मशीन, 5 जेसीबी और 2 बड़ी क्रेन से भी मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर चलता रहा है।


    शनिवार रात एक तरफ मलबा हटाने का काम चल रहा था तो दूसरी तरफ पटरियां बिछाने का काम भी शुरु हो चुका है. जल्द से जल्द ट्रेन सेवाएं सामान्य करने की कोशिश हो रही है।

    1175 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से…
    ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है. वहीं, हादसे के बाद अब तक कुल 1175 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 793 लोगों को छुट्टी दे दी गई जबकि 382 लोगों का इलाज किया जा रहा है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दो लोगों की हालत भी गंभीर है वहीं, अन्य की हालत स्थिर बताई गई है। दोनों एक्सप्रेस रेल गाड़ियों में आरक्षित टिकट वाले 2,200 से अधिक यात्री सवार थे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन घटनास्थल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात भी की थी. पीएम ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि था कि ये घटना बेहद गंभीर है. दोषियों को इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, सरकार घायलों की मुमकिन मदद के लिए खड़ी है।

    Share:

    यूपी के लाखों शिक्षकों को बड़ी राहत, सरकार ने एक जिले से दूसरे में तबादले का खोला रास्ता

    Sun Jun 4 , 2023
    लखनऊ (Lucknow) । यूपी सरकार (UP government) ने लाखों शिक्षकों (Teachers) को बड़ी राहत देते हुए एक जिले से दूसरे में तबादले का रास्ता खोल दिया है। अब तीन साल बाद शिक्षक मनचाही जगह पर तैनाती पा सकेंगे। परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया आठ जून से शुरू होगी। इसके साथ ही अंतर्जनपदीय म्युचुअल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved