देश

यूपी के लाखों शिक्षकों को बड़ी राहत, सरकार ने एक जिले से दूसरे में तबादले का खोला रास्ता

लखनऊ (Lucknow) । यूपी सरकार (UP government) ने लाखों शिक्षकों (Teachers) को बड़ी राहत देते हुए एक जिले से दूसरे में तबादले का रास्ता खोल दिया है। अब तीन साल बाद शिक्षक मनचाही जगह पर तैनाती पा सकेंगे। परिषदीय शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया आठ जून से शुरू होगी। इसके साथ ही अंतर्जनपदीय म्युचुअल तबादले (inter-state mutual transfers) भी किए जाएंगे।


इस बारे में प्रदेश सरकार ने नीति जारी कर दी है, साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद ने भी सभी बीएसए को निर्देश जारी कर आगामी आठ जून से पोर्टल खोले जाने और सभी तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया है। इससे पहले 2019-20 में अंतर्जनपदीय तबादले हुए थे। तब से शिक्षकों को तबादलों का इंतजार था। इनकी संख्या लगभग 05 लाख 20 हजार है।

बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के आदेश जारी हो गए। इसके मुताबिक जिले में नियमित शिक्षिका के लिए दो साल व शिक्षक के लिए पांच साल की सेवा अवधि अनिवार्य होगी। जिले में स्वीकृत पद के मुकाबले 30 अप्रैल 2023 तक कार्यरत अध्यापकों की संख्या के दस प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक अंतरजनपदीय तबादले होंगे।

जिले में स्वीकृत पद के मुकाबले 30 अप्रैल 2023 तक कार्यरत अध्यापकों की संख्या के दस प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक अंतर्जनपदीय तबादले होंगे।

Share:

Next Post

Manipur: पिछले 24 घंटों से हिंसा की कोई घटना नहीं, लूटे गए हथियारों वापस कर रहे लोग

Sun Jun 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। मणिपुर (Manipur) में लगातार हो जातीय हिंसा (Violence) के बीच एक राहतभरी खबर आई है। राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) ने कहा कि मणिपुर में पिछले 24 घंटे में हिंसा की कोई घटना (No incident of violence in last 24 hours ) नहीं हुई साथ ही बताया […]