बड़ी खबर

आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में मिला ओमिक्रॉन का पहला मामला

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में भी रखा ओमाक्रॉन वेरिएंट (Omicron variants) ने अपना पहला कदम। इटली (Italy) निवासी 20 वर्षीय व्यक्ति 22 नवंबर को भारत के शहर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) आया था और 1 दिसंबर (December) को उसमें कोविड (covid) के लक्षण पाए गए है। उधर केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ (UT Chandigarh) में भी एक शख्स कोविड संक्रमित (covid infected) पाया गया है। जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome sequencing) से पता चला कि उसमें भी ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variants) है। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग (Chandigarh Health Department) ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को फाइजर वैक्सीन (Pfizer Vaccine) की दोनों डोज लगी है। रविवार को फिर से कोविड टेस्ट (covid test) किया गया है और अब रिपोर्ट का इंतजार है। बताया जा रहा है कि दूसरा संक्रमित मिला शख्स आयरलैंड (Ireland) का नागरिक है। बता दें यह दो नए मामले सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है।


इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बांग्लादेश (Bangladesh) से लौटा एक व्यक्ति कोविड-19 (covid-19) से संक्रमित पाया गया है जिसके बाद उसके नमूने को जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome sequencing) के लिए भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि वह कोरोना वायरस (corona virus) के नए ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron form) से पीड़ित है या नहीं। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी द्वारा दी गयी है। उत्तर 24 परगना जिले के बरसात के रहने वाले व्यक्ति को शुक्रवार को संक्रमित पाया गया और उसे सरकारी बेलेघटा आईडी (beleghata id) और बीजी अस्पताल (BG Hospital) में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति का इलाज विशेष वार्ड में किया जा रहा है, जिसे विदेश या अन्य राज्यों से पश्चिम बंगाल आने वाले कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए बनाया गया है। ब्रिटेन से लौटी एक महिला के भी कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके नमूने भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि वह नए स्वरूप से संक्रमित है या नहीं।

Share:

Next Post

WTC: ऑस्ट्रेलिया की जीत से अंक तालिका में हुआ फेरबदल, भारत को हुआ नुकसान, जानें पूरा समीकरण

Sun Dec 12 , 2021
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर एशेज श्रृंखला में जोरदार शुरुआत की है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपना खाता खोल लिया है। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मुकाबला था जिसमें उसने सभी क्षेत्रों […]