• img-fluid

    महिलाओं को देखकर कपड़े उतारने वाले को जलाया

  • August 07, 2022

    बैतूल! जिले के बीजोदही थाना क्षेत्र के काजली गांव (Kajli Village) में शुक्रवार को एक युवक को निर्वस्त्र कर पेट्रोल डालकर जलाने (burning by putting petrol naked) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत (custody of the accused) में ले लिया है।
    पुलिस के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि पीडि़त गांव की महिलाओं एवं बच्चियों को देखकर अक्सर अपने कपड़े उतार लेता था और अश्लील हरकतें करता था जिससे गांव की महिलाएं और बच्च्यिां सहित उनके परिजन खासे परेशान थे। कई मर्तबा समझाईश देने के बाद भी वह अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इसी के चलते गांव के ही दो युवकों ने उसे निर्वस्त्र कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिससे कमर के नीचे का हिस्सा झुलस गया था।



    बीजादेही थाना प्रभारी बीएल उइके ने बताया कि इस मामले में आरोपी सुदेश कवड़े काजली और कृष्णा उइके मेंढ़ाखेड़ा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दीपचंद पिता साहबलाल निवासी काजरी अक्सर गांव की महिलाओं एवं बच्चियों के सामने अपने कपड़े उतारकर अश£ील हरकतें करता था जिससे गांव की महिलाएं, बच्चियां सहित ग्रामीण बुरी तरह से परेशान थे। ग्रामीणों द्वारा कई मर्तबा दीपचंद को ऐसा नहीं करने की समझाईश भी दी लेकिन वह नहीं माना। जिसके चलते गुस्से में आकर उन्होंने दीपचंद के पहले कपड़े उतारे और उसके बाद थोड़ा सा पेट्रोल छिडक़र कमरे के निचले हिस्से में आग लगा दी जिससे वह झुलस गया। श्री उइके ने बताया कि दोनों आरोपियों पर धारा 294, 324, 506, 34 का मामला दर्ज किया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जा सकती है। घायल को डायल 100 की मदद से चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

    Share:

    SpiceJet विमान से उतरने के बाद नहीं आई बस तो एयरपोर्ट पर पैदल ही चले पैसेंजर

    Sun Aug 7 , 2022
    नई दिल्ली। स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक और लापरवाही सामने आई है। स्पाइसजेट की एक फ्लाइट शनिवार की रात हैदराबाद से दिल्ली पहुंची। इस दौरान यात्रियों को टर्मिनल तक जाने के लिए 45 तक बस का इंतजार करना पड़ा लेकिन जब बस नहीं आई तो यात्री टरमैक (tarmac) पर पैदल ही टर्मिनल की ओर निकल पड़े। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved