बड़ी खबर

किसानों की ट्रैक्टर रैली पर SC ने कहा- पुलिस जारी करे जरूरी आदेश, कोर्ट नहीं देगा दखल

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर दखल देने से इनकार कर दिया है। बुधवार को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस की ओर से कहा गया कि ये मामला पुलिस के हाथ में है, पुलिस ही इसपर इजाजत देगी।

कमेटी को लेकर कोर्ट का सख्त रुख
कमेटी को लेकर उठ रहे विवाद पर चीफ जस्टिस की ओर से सख्त टिप्पणी की गई। अदालत ने कहा कि कमेटी में जो लोग शामिल हैं, वो अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं। जो उनकी आलोचना कर रहे हैं, उनके पास वो क्षमता नहीं है। क्या आप उनपर आरोप लगा रहे हैं।

ट्रैक्टर रैली पर कोर्ट का दखल देने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर दखल देने से इनकार कर दिया है। बुधवार को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस की ओर से कहा गया कि ये मामला पुलिस के हाथ में है, पुलिस ही इसपर इजाजत देगी।

Share:

Next Post

किसान नेताओं ने दोहराई कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग, कहा- वो इससे पीछे नहीं हटेंगे

Wed Jan 20 , 2021
नई दिल्ली । केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी जामा पहनाए जाने की मांग पर अड़े किसान संगठनों ने फिर अपनी बात दोहराई है। किसान नेताओं ने कहा है कि इन मांगों से इतर हमें कुछ भी मंजूर नहीं होगा। आज बुधवार को सरकार और […]