मनोरंजन

डेब्यू फिल्म के पहले ही दिन गुस्से में वापस जाने लगी थीं Sushmita Sen, महेश भट्ट पर गई थीं भड़क


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। फिल्मों से कई साल तक दूरी बनाने के बाद अभिनेत्री ने ‘आर्या’ वेब शो से वापसी की थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। हाल ही में सुष्मिता सेन ने ट्विंकल खन्ना के साथ एक बातचीत में हिस्सा लिया और अपने काम व निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने महेश भट्ट से जुड़ा एक किस्सा भी बताया, जिससे वह काफी भड़क गई थीं।

दरअसल, सुष्मिता सेन ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल पर आ रहे शो ट्विक का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान सुष्मिता सेन ने बताया कि जब वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर वापस लौटी थीं, तो उन्हें निर्देशक महेश भट्ट का कॉल आया था। सुष्मिता ने कहा, ‘महेश भट्ट ने मुझे कॉल करके पूछा था कि मेरी अगली फिल्म का हिस्सा बनोगी। इस पर मैंने उनसे कहा कि मुझे एक्टिंग नहीं आती और न ही मैंने कभी एक्टिंग क्लास ली है। महेश बोले कि मैंने आपको एक्टर कहा ही नहीं है।’

[reslpost]

इसके बाद सुष्मिता ने कहा, ‘महेश भट्ट ने काफी भरोसा दिलाया तो मैं फिल्म के मुहूर्त सेट पर पहुंची। उस दिन मुझे एक गुस्से वाला सीन देना था, जो मुझसे नहीं हो रहा था। इस पर महेश भट्ट ने कहा कि अरे कहां से आ गई हो, कुछ नहीं आ रहा है। इस पर मुझे गुस्सा आया और मैं वहां से अपने इयररिंग्स फेंकते हुए जाने लगी। महेश ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे रोक लिया। मैंने उनसे कहा कि आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यही गुस्सा मुझे सीन में चाहिए। दरअसल, मुझे गुस्सा दिलाने के लिए यह महेश भट्ट की एक चाल थी।’

बता दें कि सुष्मिता ने महेश भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं और अपनी एक अलग पहचान बना ली। इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज ‘आर्या’ के अगले सीजन की तैयारियों में व्यस्त हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं।

Share:

Next Post

जगन्नाथ की मूर्ति बदलते वक़्त पुजारी की आखों पर क्‍यों बांधी जाती है पट्टी? जानें इसके पीछे का रहस्‍य

Fri Jul 1 , 2022
नई दिल्‍ली। पूरी के जगन्नाथ धाम को धरती का बैकुंठ माना जाता है. जो भगवान विष्णु के अवतार जगन्नाथ जी, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की लीला भूमि है. हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को विश्व प्रसिद्धि जगन्नाथ रथ यात्रा(Jagannath Rath yatra) निकाली जाती है. इस साल 1 जुलाई […]