टेक्‍नोलॉजी

Oppo F19 स्‍मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में लांच, इतनी है कीमत

स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी Oppo ने अपने नये व शानदार Oppo F19 स्मार्टफोन को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo F19 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple rear camera setup) और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन से लैस है। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 128 जीबी की स्टोरेज और एंड्रॉयड 11 शामिल है। इस फोन में सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय फीचर दिया गया है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह आपके स्लिप पैटर्न को डिटेक्ट करके बैटरी खपत कम कर देगा। Oppo F19 फोन Oppo F17 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है, जो कि भारतीय मार्केट में पिछले साल लॉन्च हुआ था।

Oppo F19 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता
Oppo F19 के एकमात्र 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लू और प्रिज़्म ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इस फोन के लिए प्री-बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जो कि ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों पर उपलब्ध है। वहीं, फोन की पहली सेल 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।


लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो Oppo F19 फोन खरीदने पर HDFC Bank, ICICI Bank, Kotak और Standard Chartered bank कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 7.5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। जबकि Paytm के जरिए आपको 11 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। Home Credit, HDFC Bank, और Kotak के जरिए आप ज़ीरो डाउन पेमेंट ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं।

Oppo F19 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो)डुअल-सिम (नैनो) Oppo F19 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। Oppo F19 फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉं स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 610 GPU और 6 जीबी रैम मिलता है। Oppo ने इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। कंपनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का डायमेंशन 160.3×73.8×7.95mm और भार 175 ग्राम है।

Oppo F19 कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F19 फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ स्थित है।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र-गुजरात की सरकार ने रोकी ऑक्सीजन सप्लाय , इंदौर में बढ़ी परेशानी

Tue Apr 6 , 2021
इंदौर। अभी एकाएक बढ़ रहे कोरोना मरीज (Corona Patient) जो अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती है तथा गंभीर मरीज जिनके लिए ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) की ज़रूरत है उसकी विशेष व्यवस्था प्रशासन ने की है। सरकार (Government) ने सिर्फ अस्पतालों (Hospitals) को ही ऑक्सीजन (Oxygen) देने के आदेश जारी किए है इस दौरान एक बड़ी परेशानी […]