टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

OPPO का कमाल, सिर्फ 15 सेकेंड में बिक गए 111 करोड़ से ज्यादा के फोन

डेस्क। ओप्पो ने हाल ही में फ्लैगशिप स्मार्टफोन OPPO Find X3 सीरीज को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,499 yuan यानी 50,478 रुपये से शुरू होती है। 19 मार्च की चीन में इसकी सेल आयोजित की गई थी। यह फोन ग्राहकों को इतना पसंद आया है कि 15 मिनट में ही इसकी 10 करोड़ युआन (111 करोड़ रुपये) कीमत की यूनिट्स बिक गईं। कंपनी ने खुद ये आकंड़े जारी किए हैं। सेल के दौरान ओप्पो Find X3 और Find X3 Pro को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था।


फोन की कीमत : कंपनी ने Find X3 के दो वेरिएंट और Find X3 Pro के एक वेरिएंट की सेल की थी। कीमत की बात करें तो Oppo Find X3 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 4,499 युआन (करीब 50 हजार रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 4,999 युआन (करीब 55,700 रुपये) है। इसी तरह Oppo Find X3 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 5,999 युआन (करीब 66,800 रुपये) है। फोन तीन कलर ऑप्शन व्हाइट, ब्लू और ब्लैक में आते हैं।

ओप्पो फाइंड एक्स 3 की खासियत : ओप्पो Find X3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो QHD+ रेजॉलूशन (3126 x 1440 पिक्सल) सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर, 8 जीबी की रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का सेकेंडरी सेंसर, 13MP का टेलीफोटो सेंसर, और 3MP का चौथा सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा, 4,500mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग दी गई है।


ओप्पो फाइंड एक्स 3 प्रो की खासियत : दोनों फोन में सबसे बड़ा अंतर रैम और प्रोसेसर का है। प्रो वर्जन में Snapdragon 888 प्रोसेसर और 12 जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा बाकी फीचर्स एक जैसे ही हैं। इसमें भी 6.7-इंच का QHD+ डिस्प्ले, 50MP + 50MP + 13MP + 3MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Share:

Next Post

शुक्रवार के दिन करें ये उपाय, धन की देवी मां लक्ष्‍मी की होगी कृपा

Fri Mar 19 , 2021
आज का दिन शुक्रवार (Friday) है और आज का दिन धन की देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) जी को समर्पित होता है। इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। इन्हें प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति हर संभव प्रयत्न करता है। इसके साथ ही शुक्र देव भौतिक सुख, संपन्नता के कारक माने जाते हैं। […]