बड़ी खबर

Orange Alert : कांगड़ा में बादल फटने से पंजाबी सिंगर सहित 5 लोगों की मौत

कांगड़ा। वैसे तो देश के अधिकांश इलाकों में इस समय मौसम (weather) की बेरूखी के चलते भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश (Rain) और बादल फटने के साथ-साथ (Cloud Burst) भूस्‍खलन की भी घटनाए सामने आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा इलाके में बारिश-बादल फटने से यहां कारेरी लेक इलाके से बीते दिन कई शवों को बरामद किया गया इनमें पंजाब के सूफी सिंगर मनमीत सिंह (Punjab’s Sufi Singer Manmeet Singh) का शव भी शामिल है।



घटनाकी जानकारी लगते ही मंगलवार को रेस्क्यू टीम को यहां पर कुल 6 शव बरामद हुए हैं। जिनमें एक महिला, एक बच्चे का शव भी शामिल है, जबकि कारेरी गांव के पास ही रेस्क्यू टीम को पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह का शव भी बरामद हुआ है।
बता दें कि पंजाब के अमृतसर जिले के रहने वाले मनमीत सिंह अपने भाई समेत कुल पांच लोगों के साथ धर्मशाला घूमने के लिए आए थे, इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश शुरू हो गई ऐसे में उन्हें वहां पर ही रुकना पड़ा। माना जा रहा है कि सोमवार को तेज बारिश में मनमीत सिंह और उनके साथी बह गए थे. पुलिस के मुताबिक, मनमीत सिंह और उनके साथी सोमवार को गायब हुए थे, जबकि मंगलवार को उनके शव मिल गए हैं।

विदित हो कि हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते मंगलवार को भी रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर इलाकों में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश के 10 जिलों में भारी वर्षा का येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम की आशंका के चलते आम लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में बस में IED धमाका, 8 चीनी इंजीनियरो कि मौत

Wed Jul 14 , 2021
लाहौर। पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर आतंकी (Pakistan Terror Attack) हमला हुआ है जिसमे 4 चीनी इंजीनियरों सहित 8 की मौत की खबर है। यह IED धमाका बस मे हुआ जिसमे 30 चीनी इंजीनियर (Chinese Engineers) और इनकी सुरक्षा मे लगे पाकिस्तानी सैनिक (Pakistan soldiers) सवार थे। कई घायलों की हालत गंभीर है। मिली खबरों […]