आचंलिक

पत्रकारों की एक दिवसीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित

  • दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में अवार्ड प्रदान किये गए

तराना। पत्रकारों की एक दिवसीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन कलश गार्डन में तराना प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किया गया। दिवंगत पत्रकार स्व.सत्येश नागर, स्व. मोहनलाल गगरानी, स्व. श्रीकृष्ण जैन, स्व.मनोहरलाल मून्दडा व स्व.गिरीश जैन की स्मृति मे अधिकारियों व तहसील के पत्रकारों का सम्मान किया गया। श्री द्वारकाधीश कुंड संस्थान के महंत रामेश्वरदास महाराज, शहर काजी सफी उल्ला, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, तराना एसडीएम राजेश बौरासी, बडऩगर एसडीओपी रवीन्द्र बोयत, तहसीलदार डी. के. वर्मा, थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल, उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, बीएमओ डॉ. राकेश सिह जाटव, ईश्वरचन्द चान्दना, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुभाष जोशी के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि नारद एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ किया गया। स्वागत भाषण नईम आफताब ने दिया व अतिथि परिचय विपीन मित्तल ने दिया । कोराना काल के समय अपनी बेहतरीन सेवाएं देने के लिये पूर्व एसडीएम एकता जायसवाल को स्व. मोहनलाल गगरानी अवार्ड, पूर्व एसडीओपी रवीन्द्र बोयत को स्व.मनोहरलाल मून्दडा अवार्ड , तत्कालीन थाना प्रभारी अशोक शर्मा को स्व. गिरीश जैन अवार्ड ,बीएमओ डा.राकेश सिह जाटव को स्व.श्रीकृष्ण जैन अवार्ड , ईश्वरचंद चांदना को स्व. सत्येश नागर अवार्ड से सम्मानित किया गया। नगर में पुलिस की चाकचोबंद व्यवस्था के लिये थाना प्रभारी भीमसिह पटेल को तराना प्रेस क्लब तराना अवार्ड दिया गया।


स्व. सत्येश नागर की स्मृति मे उनके पुत्र नवीन नागर द्वारा तहसील स्तर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये क्लब के मार्गदर्शक दिनेश जैन नईदुनिया को एवं जिले से राजेश व्यास इंडीया न्यूज को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया। एसडीएम राजेश बौरासी, तहसीलदार डी के वर्मा, महामंडलेश्वर रामेश्वरदास, शहर काजी सफी उल्ला का सम्मान शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। साथ ही दिवंगत पत्रकारों के परिजनों का भी सम्मान मंच पर किया गया । सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य दिग्विजयसिह चौहान को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिये एवं प्रेस क्लब के वरिष्ठ मार्गदर्शक ,पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्राम कायथा, सुमराखेड़ा, रूपाखेड़ी, घोंसला, घट्टिया, पानबिहार, मक्सी, नजरपुर, बिछड़ोद एवं माकड़ोन से आए पत्रकारों का सम्मान किया गया। नानावटी प्रजापति ने प्रेस क्लब की उपलब्धि एवं गतिविधियों से अवगत कराते हुए प्रशासन से प्रेस क्लब भवन उपलब्ध कराने की मांग की। अपने संबोधन मे एसडीओपी रवीन्द्र बोयट ने तराना मे कोरोना काल के दौरान अपना अनुभव साझा किया व नागरिकों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की । शहरकाजी सफी उल्ला ने पत्रकारों से सकारात्मक खबरों का अधिक से अधिक प्रकाशन करने व आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करने व उनके निराकरण पर ध्यान देने को कहा व पूर्व की पत्रकारिता एवं आज की पत्रकारिता के बारे मे विस्तार से बताया । अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। संचालन क्लब उपाध्यक्ष सैयद नियामत अली ने किया व उपाध्यक्ष ध्रुव जैन ने आभार माना।

Share:

Next Post

रात के अंधेरे में अवैध उत्खन्न

Mon May 29 , 2023
सरकारी जमीनों को कर दिया खोकला बना दिया तालाब आखिर कब होगी कार्यावाही सिरोंज। आसपास के क्षेत्र में इन दिनों अवैध कोपरा व मुरम का कार्य जोरो पर है उत्खन्नकर्ता रात के अंधेरे में सरकारी भूमियों पर से कोपरे का उत्खन्न कर रहे है सरकारी भूमियां उत्खन्नकर्ता खोकला कर रहे है । उत्खन्नकर्ताओं को प्रषासन […]