विदेश

85 साल पहले चीन में मिला ड्रैगन मैन हमारा सबसे करीबी पूर्वज था- शोध

चीन. हाल ही में मानव विज्ञान के लिए दो अहम खोज हुई हैं. एक ओर जहां इजराइल (Israel) में नई मानव प्रजाति (Human Species) की हड्डियां मिली तो वहीं वैज्ञानिकों ने घोषणा की है कि उत्तरपूर्व चीन में मिली खोपड़ी  भी नई मानव प्रजाति की है. इसका नाम उन्होंने होमो लोंगी या ड्रैगन मैन (Dragon Man) रखा है. दावा किया गया है कि इसकी वंशावली निएंडरथल (Neanderthals) को आधुनिक मानव के नजदीकी संबंधियों के पद से हटा सकती है. यह खोपड़ी 85 साल पहले खोज ली गई थी, लेकिन बाद में साल 2018 में इसे फिर से खोज लिया गया.


कहां रही यह खोपड़ी
हार्बिन क्रानियम को 1930 के दशक में हेइलोगजियांग नामक प्रांत के शहर में खोजा गया था, लेकिन बताया जाता है कि इसे जापानी सेना से बचाने के लिए एक कुएं में छिपा दिया गया था जहां वे 85 साल तक दबी रही है. इसे बाद में निकाल कर साल 2018 में बेबेई GEO यूनिवर्सिटी (University) के प्रोफेसर जी कियांग को सौंपा गया.

हमारे नजदीकी संबंधी
इस अध्ययन के सह लेखक और नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम लंदन के क्रिस स्ट्रिंगर ने एफपी को बताया, ‘हमारे विश्लेषण से पता चला है कि हार्बिन समूह निएंडरथल के मुकाबले होमो सेपियन्स से ज्यादा नजदीकी से जुड़ा है. इसका मतलब यह है कि आधुनिक मानव हार्बिन के ज्यादा नजदीकी वशंज है ना कि निएंडरथल के. यदि इसे अलग प्रजाति का दर्जा मिल गया तो यही हमारे सबसे नजदीकी संबंधी होंगे.’

कैसा था इनका सिर
इस अध्ययन की पड़ताल द इनोवेशन जर्नल में तीन शोधपत्र के रूप प्रकाशित हुई हैं. यह खोपड़ी कम से कम 1.46 लाख साल पुरानी है यानि कि यह मध्य अत्यंतनूतन या प्लाइस्टीन युग की है. इसमें पाया जाने वाला मस्तिष्क आधुनिक मानव के मस्तिष्क के आकार का हुआ करता था, लेकिन इसकी आंखों का गड्ढा ज्याद बड़ा था, भौहों का उभार चौड़ा, बड़ा मुंह और बड़े दांत भी थे.

होमोसेपियन्स से काफी अलग
इस अध्ययन के सह लेखक जी ने बताया कि जहां हार्बिन क्रेनियम यह पुरातन मानव के स्वरूप दर्शाता है ये पुरातन और विकसित हुई विशेषताओं का मिला जुला रूप भी बताता है जो उसे पहले के मानव जिसे होमो सेपियन्स कहा जाता है, से अलग करता है. इस खोपड़ी का नाम लॉन्ग जियांग से लिया गया है जिसका मतलब ड्रैगन रिवर होता है.

किन हालातों में रहते थे ये
शोधकर्ताओं का मानना है कि क्रैनियम खोपड़ी एक नर मानव की है जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष होगी जो बाढ़ वाले इलाके के जंगली मैदान में रहा करता होगा. स्ट्रिंजर का कहना है कि उस समय की जनसंख्या शिकारी-संग्रहकर्ता रहे होंगे जो जमीन पर रहते थे. हार्बिन में आज की शीतकालीन तापमान को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस मानव प्रजाति को निएंडरथॉल से भी ज्यादा ठंड सहन करनी पड़ती थी. ये होमो लोंगी बहुत ही कठोर वातावरण मे रहा करते और पूरे एशिया में फैले थे.

वंश वृक्ष का निर्माण
शोधकर्ताओं ने पहले क्रैनियम की बाहरी आकृति का अध्ययन 600 से अधिक गुणों के आधार पर किया और उसके बाद कम्प्यूटर मॉडल में लाखों सिम्यूलेशन चलाए जिससे वे अन्य जीवाश्म से उसक संबंधों का वृक्ष बना सकें. स्ट्रिंगर ने बताया कि इससे पता चला कि हार्बिन और चीन के अन्य जीवाश्म निएंडरथाल और होमोसेपियन्स के साथ बाद के मानव के तीसरे पूर्वज थे. यदि होमोसेपियन्स पूर्व एशिया तक पहुंचे थे जब होमो लोंगी उस समय वहां मौजद थे, तो उनमें आपस में मिश्रण हो सकता है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है.

अभी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी
अब भी इस मानव प्रजाती सांस्कृति और तकनीकी के बारे में ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं क्योंकि पुररातत्व पदार्थों कमी थी. लेकिन फिर अभी जो नतीजे सामने आए है  वह मानव विकासक्रम को नया आकार देने के लिए काफी हैं. स्ट्रिंजर का कहना है कि इससे पूर्व एशिया की मानव वंशावली का अपना उद्भव इतिहास स्थापित होता है और यह दर्शाता है कि यह क्षेत्र मानव विकासक्रम के लिहाज से कितना अहम है.

Share:

Next Post

गर्मियों में इन फलों का करें सेवन, डिहाइड्रेशन की समस्‍या से रहेंगे दूर

Sat Jun 26 , 2021
गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन (dehydration) और लू लगने की समस्या आम है. इस मौसम में खानपान पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है. गर्मियों (summer) में ऐसे फल खाने चाहिए जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा हो. इससे आपके शरीर में पोषक तत्वों के साथ पानी की भी कमी नहीं होगी. आइए जानते हैं किस […]