खेल

Pak vs Eng: तीसरे दिन पाकिस्तान का स्कोर 499/7, तीन बल्लेबाजों ने जड़ा शतक

रावलपिंडी। पाकिस्तान (Pakistan) ने रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी (England’s first innings) में बनाए 657 रनों के जवाब में तीसरे दिन (third day) के खेल की समाप्ति तक 499/7 का स्कोर बना लिया है। पाकिस्तान टीम (Pakistan team) फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) की पहली पारी की तुलना में 158 रनों से पीछे चल रही है। पाकिस्तान से तीन बल्लेबाजों ने शतक (three batsmen scored centuries) लगाकर अच्छा संघर्ष दिखाया है।

शुक्रवार के स्कोर 181/0 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने 225 के स्कोर पर शतक लगा चुके अब्दुल्ला शफीक के रूप में पहला विकेट गंवाया। शफीक ने 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली। वहीं इमाम ने भी अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 121 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक था।


इमाम और उनके सलामी जोड़ीदार अब्दुल्ला शफीक (114) ने पहले विकेट के लिए 225 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। यह जोड़ी पहले विकेट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 200 या उससे अधिक रनों की साझेदारी करने वाली पाकिस्तान की पहली जोड़ी बन गई है। बता दें मोहसिन खान और शोएब मोहम्मद के नाम पिछला रिकॉर्ड दर्ज था। इस सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ 173 रन जोड़े थे।

बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक लगाया। उन्होंने 168 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाए। बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया। इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनके अब 48.62 की औसत से 3,258 रन हो गए हैं। बाबर ने घरेलू सरजमीं पर 1,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने घर में अपना पांचवा शतक लगाया।

जैक लीच और विल जैक ने शनिवार को एक बार फिर ज्यादातर गेंदबाजी की। इन दोनों स्पिन गेंदबाज में आपस में पांच विकेट बांटे। लीच ने 160 रन देकर इमाम और अजहर के रूप में दो विकेट लिए। वहीं जैक्स ने 132 रन देकर शफीक, बाबर और नसीम शाह को आउट किया। इनके अलावा जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने एक-एक विकेट लिए। बेन स्टोक्स कोई विकेट नहीं ले सके।

Share:

Next Post

जी-20 : भारत क्यों न बने विश्व गुरु ?

Sun Dec 4 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक 01 दिसंबर से भारत जी-20 (बीस देशों के समूह) का अध्यक्ष बन गया है। सुरक्षा परिषद का भी वह इस माह के लिए अध्यक्ष है। भारतीय विदेश नीति के लिए यह बहुत सम्मान की बात है, लेकिन यह बड़ी चुनौती भी है। सुरक्षा परिषद आजकल पिछले कई माह से यूक्रेन के […]