विदेश

पाकिस्तान: PM पद जाने के बाद बोले इमरान, ‘मैं अब और भी खतरनाक हो जाऊंगा’

इस्लामाबाद। सत्ता से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) ने चेतावनी दी कि वह अधिक खतरनाक हो जाएंगे। पाकिस्तान के पेशावर (Peshwar) में एक रैली में उन्होंने कहा, “जब मैं सरकार का हिस्सा था तब मैं खतरनाक नहीं था, लेकिन अब मैं और भी खतरनाक हो जाऊंगा।” प्रधानमंत्री पद से हटाने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी सवाल किया कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान नेशनल असेंबली द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने से पहले आधी रात को अदालतें क्यों खोली गईं। 9 अप्रैल को पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट इमरान खान की सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव(No confidence motion) पर वोट के लिए निर्धारित समय सीमा के संबंध में एक याचिका पर सुनवाई के लिए देर रात तैयार था। नेशनल असेंबली के तत्कालीन अध्यक्ष असद कैसर ने शीर्ष अदालत के ऐसा करने के निर्देश के बावजूद आधी रात तक मतदान नहीं कराया था। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय भी आधी रात के करीब एक अन्य याचिका पर सुनवाई के लिए खोला गया।


हालांकि, अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया और उसी रात असेंबली में मतदान हुआ। इमरान खान पाकिस्तान के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किया गया। इमरान खान ने कहा, “रात में अदालतें खोली गईं। क्यों? क्या मैंने कोई कानून तोड़ा?” जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने स्वतंत्र तरीके से काम नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी भी लोगों को संस्थानों के खिलाफ नहीं उकसाया।

Share:

Next Post

15 साल में देश फिर से बनेगा अखंड भारत, रास्ते में जो आएंगे वह मिट जाएंगे: RSS प्रमुख भागवत

Thu Apr 14 , 2022
हरिद्वार । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। 15 साल में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा। यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो संतों की ओर से ज्योतिष के अनुसार 20 से 25 साल में […]