• img-fluid

    Pakistan: पूर्व मंत्री कुरैशी जेल से रिहा होने के कुछ देर बाद दोबारा गिरफ्तार

  • May 24, 2023

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व विदेश मंत्री (Former Pakistan minister) और इमरान खान (Imran Khan) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (Pakistan Tehreek-e-Insaf Party) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) को रावलपिंडी की एक जेल से रिहा किए जाने के कुछ क्षण बाद ही मंगलवार को दोबारा गिरफ्तार (arrested again ) कर लिया गया।

    कुरैशी (66) इमरान खान के शासन में 2018 से 2022 तक पाकिस्तान के विदेश मंत्री थे। पाक मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) ने मंगलवार को कुरैशी की रिहाई का आदेश दिया था। कुरैशी ने अदालत को आश्वस्त किया था कि वह आंदोलन करने और कार्यकर्ताओं को उकसाने से दूर रहेंगे। हालांकि, रावलपिंडी की अदियाला जेल से रिहा होने के कुछ समय बाद पंजाब पुलिस ने पूर्व मंत्री को फिर से गिरफ्तार कर लिया।


    9 मई को हुई हिंसा के बाद कुरैशी को किया गया गिरफ्तार
    9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन (violent protests) हुए थे। गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के शीर्ष नेताओं में कुरैशी भी शामिल थे। खान के समर्थकों ने लाहौर कॉर्प्स कमांडर हाउस, मियांवाली एयरबेस, फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की और संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों को भी आग लगा दी थी। इमरान समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर भी हमला किया था।

    पूर्व मंत्री शिरीन मजारी भी गिरफ्तार
    कुरैशी की तरह, खान के करीबी सहयोगी और पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी को भी सोमवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। मजारी ने पार्टी छोड़ दी और मंगलवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। 12 मई से अभी तक चौथी बार गिरफ्तार और रिहा होने के बाद उन्होंने यह घोषणा की। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। मजारी पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं। मंगलवार को, खान की पार्टी के एक अन्य प्रमुख नेता फैयाजुल हसन चौहान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह खान की “राज्य और सेना के साथ टकराव की राजनीति” को लेकर पार्टी छोड़ रहे हैं।

    Share:

    किश्तवाड़ में बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत 13 की हालत गंभीर

    Wed May 24 , 2023
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां डांगडुरु बांध के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बताया जा रहा है कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 24 मई की सुबह पक्कलढुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved