img-fluid

हाथ जोड़कर सऊदी के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, कहा- इन बुजुर्गों पर रहम कर दो

May 17, 2025

डेस्क: भारत से ताजा सियासी झटका खाने के बाद अब पाकिस्तान को सऊदी अरब से भी ठोकर मिल गई है. इस बार मामला बेहद संवेदनशील है हज यात्रा का. पाकिस्तान ने 2025 के हज के लिए प्राइवेट हज कोटा बहाल करने की आखिरी अपील सऊदी सरकार को भेजी है.

पाकिस्तान की तरफ से ये अपील अंग्रेज़ी और अरबी दोनों भाषाओं में भेजी गई है. इस अपील में पाकिस्तान ने साफ तौर पर कहा है कि अगर इन 67 हजार लोगों को इस साल हज का मौका नहीं मिला, तो इनमें से कई बुजुर्ग फिर कभी हज नहीं कर पाएंगे.

पाकिस्तानी धार्मिक मामलों के मंत्रालय की चिट्ठी में बताया गया है कि टेक्निकल दिक्कतों और कुछ सर्विस प्रोवाइडर को फीस न दे पाने के चलते इन 67 हजार लोगों का हज रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. मंत्रालय ने सऊदी सरकार से विनती करते हुए कहा है कि “जो गलती हुई है, वो दोबारा नहीं होगी. आने वाले सालों में हम नियम-कायदे पक्के से निभाएंगे. लेकिन इस बार इन लोगों पर रहम खाइए.”


पाकिस्तान ने चिट्ठी में इस बात पर भी जोर दिया है कि ज़्यादातर प्रभावित यात्री बुजुर्ग हैं. उनमें से कई की उम्र ऐसी है कि आगे हज करने का मौका शायद ही मिले. मंत्रालय ने कहा, “इनकी मायूसी और दर्द बयान करना मुश्किल है.” उन्होंने यह भी कहा कि 67,000 लोगों की हज फीस पहले ही सऊदी अरब को ट्रांसफर कर दी गई है.

पाकिस्तान ने आखिर में सऊदी सरकार से भावनात्मक अपील की है. कहा गया है कि इस्लामी भाईचारे और इंसानियत के नाम पर अगर मिना (हज के लिए खास जगह) में थोड़ी सी भी जगह हो, तो पाकिस्तान को दे दी जाए. मंत्रालय ने भरोसा दिया है कि आगे से कोई गड़बड़ी नहीं होगी और प्राइवेट हज ऑपरेटर्स समय पर सभी ज़रूरी कदम उठाएंगे. पाकिस्तान की हज की पहली उड़ान इस्लामाबाद से 393 हज यात्रियों को लेकर 29 अप्रैल को रवाना हो चुकी है.

Share:

  • तिहाड़ जेल में बंद तहव्वुर राणा हुआ परेशान, किताबें और वेस्टर्न टॉयलेट की मांग की

    Sat May 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । 26/11 मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terrorist Attack) में आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahavvur Hussain Rana) को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में अत्यंत संवेदनशील कैदियों के लिए बनाए गए एक अलग वार्ड में रखा गया है। इस वार्ड में छह अन्य खतरनाक कैदी भी बंद हैं, लेकिन हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved