विदेश

वाघा सीमा, हवाई अड्डे और करतारपुर सीमा पर पाकिस्तानी निगरानी, यात्रियों पर नजर


इस्लामाबाद। भारत में कोरोना संक्रमण वृद्धि के चलते पाकिस्तान में हवाई या भूमि मार्ग से पहुंचने वाले सभी प्रवेश मार्गों पर भारतीयों की निगरानी की जाएगी। इसमें करतारपुर गलियारा भी शामिल है। मीडिया में आई खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में संक्रमण के 16,866 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,05,621 हो गई। देश में 168 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर सात प्रतिशत के पार पहुंच गई है।


पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्री कादिर पटेल के निर्देश पर स्वास्थ्य विज्ञान निदेशालय ने एक परिपत्र जारी किया है। अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने भारतीय यात्रियों की निगरानी के लिए प्रबंध कर लिए हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवेश के सभी मार्गों पर भारतीय यात्रियों की निगरानी की जाएगी। इनमें हवाई अड्डे, वाघा-अटारी सीमा और अमन गलियारा करतारपुर गुरुद्वारा भी शामिल है।

पाकिस्तान में संक्रमण दर 2.69 फीसदी
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, समूचे पाकिस्तान में संक्रमण दर बढ़कर 2.69 प्रतिशत हो गई है। देश में 24 घंटे में कोविड-19 से संबंधित जटिलताओं के कारण तीन लोगों की जान गई है। उसने बताया कि इस अवधि में 532 मामले मिले हैं।

Share:

Next Post

रूस-यूक्रेन जंग को छठा माह शुरू, यूक्रेनी हमले में रूसी गोला-बारूद के 50 डिपो नष्ट

Tue Jul 26 , 2022
कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के सोमवार को छठे माह में प्रवेश करने के बीच यूक्रेनी बलों ने कहा कि उसने रूसी सेना (Russian Army) के 50 गोला-बारूद डिपो नष्ट कर दिए हैं। उसने कहा, यह कार्रवाई अमेरिका (America) से मिले हिमारस रॉकेट प्रणाली (Himars rocket systems) का इस्तेमाल करते हुए की गई। अमेरिका […]